करीना कपूर ने शेयर की अपने छोटे बेटे Jeh की क्यूट फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने शेयर किए गए एक पोस्ट को लेकर फिर चर्चा में आ गई हैं। करीना कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान की एक नई (थ्रोबैक) फोटो शेयर की है;
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने शेयर किए गए एक पोस्ट को लेकर फिर चर्चा में आ गई हैं। करीना कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) की एक नई (थ्रोबैक) फोटो शेयर की है।
हाल फिलहाल में करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने लाडले जेह (Jeh) की फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक बहुत प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में लाल सिंह चढ्ढा की एक्ट्रेस ने लिखा है, "मेरी जिंदगी, तुम्हारे गाल और कड्डल्स मुझे पूरा करते हैं। ❤❤ #Throwback" करीना के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगो ने लाइक किया है। करीना के इस पोस्ट पर कई सारे सेलेब्स के साथ साथ एक्ट्रेस के फैंस ने भी इस फोटो पर अपने रिएक्शंस देते हुए कमेंट्स किए हैं। यहां देखिए एक्ट्रेस का पोस्ट....
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जेह का चेहरा छुपा लिया है। इसमें जेह के चब्बी चीक्स दिखायी दे रहे हैं। भले ही फोटो में जेह पूरे नजर न आ रहे हों लेकिन इस फोटो में वह बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। आपको बता दें कि जेह जबसे पैदा हुए हैं तब से कुछ दिनों तक करीना और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने छोटे बेटे का चेहरा पब्लिकली शो नहीं किया था। हालांकि जेह की फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिनमें कभी वह अपनी नैनी की गोद में तो कभी अपनी मम्मा की गोद में नजर आ जातें हैं।