KBC 13: सोनू सूद के घर पड़ी IT-Raid का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, बोले- "मेरे पास इनकम टैक्स वालों का नंबर है दूं क्या?"
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के इस बार के शानदार शुक्रवार (Shaandaar Shukravaar) एपिसोड में आए थे। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ दोनों एक्टर्स ने मिलकर खूब सारी मस्ती की है।;
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के इस बार के शानदार शुक्रवार (Shaandaar Shukravaar) एपिसोड में आए थे। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ दोनों एक्टर्स ने मिलकर खूब सारी मस्ती की है। शो पर कपिल शर्मा ने कॉमेडी का तगड़ा तड़का लगाया। शो में पहुंच कर कपिल ने गाना गाने से लेकर के मिमिक्री तक सभी काम किए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर शो से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने शो पर आए कपिल शर्मा और सोनू सूद से अपनी फिल्म के कुछ सीन कॉपी करने के लिए कहते हैं। सीनियर बच्चन की इस बात का जवाब देते हुए कॉमेडियन मजाक में कहते हैं कि सोनू भले ही 'बिग बी' (Bigg B) की तरह दिखें, लेकिन वह इसके आसपास भी नहीं हैं। बल्कि वह शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की 1000वीं कॉपी जरूर हो सकते हैं। इसके बाद कपिल शत्रुघ्न सिन्हा की और सोनू अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हुए दिखाई देते हैं। सोनू जहां अमिताभ का फिल्म 'अग्नीपथ' (Agnipath) से उनका फेमस डॉयलॉग "विजय दीनानाथ चौहान" वाला डायलॉग रिपीट किया।
इसके बाद कपिल शर्मा ने सोनू का मजाक बनाते हुए कहा, "वाह, वाह, वाह। हमने तुमसे तुम्हारा नाम पूछा, तुमने पूरे जिले का नाम बता दिया।" इसके बाद सोनू ने कपिल शर्मा को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। इसके बाद सोनू सूद ने अमिताभ का डायलॉग बोला, "मेरे पास गाड़ी है, पैसा है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?" जिस पर कपिल ने सोनू सूद के घर पड़ी इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) का मजाक बनाते हुए कहा, "मेरे पास इनकम टैक्स वालों का नंबर है, दूं क्या?" इस पर अमिताभ, कपिल और सोनू तीनों लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि कपिल और सोनू शो में 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' (Sood Charity Foundation) के लिए गेम खेलने आए थे। इस चैरिटी फाउंडेशन को एक्टर ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए बनाया था।