धूम मचाने आ रहा है 'खतरों के खिलाड़ी 12', रुबीना से लेकर शिवांगी तक को मिल रही है भारी-भरकम फीस
छोटे पर्दे पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय एक्शन और स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi) अपने रोमांचक 12वें सीजन के लिए तैयार है। जल्द इस शो की शूटिंग शुरू हो रही है। 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में भी लोकप्रिय स्टार्स और फेस डर से जीतते नजर आएंगे।;
छोटे पर्दे पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय एक्शन और स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi) अपने रोमांचक 12वें सीजन के लिए तैयार है। जल्द इस शो की शूटिंग शुरू हो रही है। 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन में भी लोकप्रिय स्टार्स और फेस डर से जीतते नजर आएंगे। 'खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होगी और इसके लिए कंटेस्टेंट रवाना हो चुके हैं।
शो के इस सीजन में कई लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने की हरसंभव कोशिश में हैं और इसलिए उन्होंने ऐसे कंटेस्टेंट को बुलाया है जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। एडवेंचर-आधारित रियलिटी शो में ये स्टार्स डर पर जीत और भारी स्टंट करते हुए दिखाई देंगे। इस बार शो में जन्नत जुबैर से लेकर मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी समेत कई स्टार्स शिरकत कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से कंटेस्टेंट दर्शकों के दिल पर सबसे अधिक राज करेंगे। वैसे रिपोर्ट्स की माने तो टीवी दीवा और बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक खतरों के खिलाड़ी 12 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। एक्ट्रेस शो के लिए मोटी फीस चार्ज कर रही है।
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से पहचान बनाने वाले निशांत को बिग बॉस 15 में एक हफ्ते के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो केकेके 12 में इससे अधिक फीस ले रहे हैं।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के विनर को खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए हर वीक 10-15 लाख रुपये मिलेंगे।
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)
लॉक अप (Lock Upp) विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन रोहित शेट्टी के शो के लिए वीकली लगभग 4 लाख चार्ज कर रहे हैं।
सृति झा (Sriti Jha)
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा की भूमिका निभाने के लिए पॉपुलर हुई सृति झा को KKK12 के लिए प्रति हफ्ते 5 लाख रूपये मिल रहे हैं।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम शिवांगी जोशी हर वीक लगभग 10 लाख चार्ज कर रही हैं।
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)
बिग बॉस 15 के रनर अप को निशांत के समान चार्ज करने की संभावना है। प्रतीक सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के अंदर प्रति सप्ताह 2 लाखरुपये चार्ज कर रहे थे।