केआरके ने किया ऐलान बनाएंगे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक
केआरके अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है। उन्होंने सुशांत की बायोपिक बनाने का फैसला किया है।;
सुशांत की मौत ने सबको अचंभित कर दिया है। सब बस ये जानना चाहते है की उन्होंने ऐसा क्यों किया। पुलिस यही खोजने में लगी है की आखिर उनकी मौत की पहेली है क्या। इसी लिस्ट में एक नाम है केआरके का जो यही जानने के लिए कुछ करना चाहते है।
जी हां अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस कमाल राशिद खान यानि की केआरके एक बार फिर से सुर्खियों में है। उन्होंने सुशांत की बायोपिक बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा "मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं। मुझे बॉलीवुड के लोगों से नफरत है!"
I promise to produce biopic of #SushantSingh to expose all the culprits. I love to hate you Bollywood people! #justiceforSushanthSinghRajput
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2020
अभी कुछ दिन पहले 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। वे सिर्फ 34 साल के थे। उन्होंने काई पो चे, एमएस धोनी और छिछोरे जैसी हिट फिल्मों में काम किया था।