सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर हमेशा के लिए हुईं मौन, स्वर कोकिला के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में पसरा सन्नाटा
म्यूजिक जगत को स्तब्ध करने वाली एक बुरी खबर सामने आई है । सबके दिलों पर राज करने वाली और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया है । 92वर्षीय पार्श्व गायिका का यूं जाना देश के लिए एक सदमे से कम नहीं है ।;
म्यूजिक जगत को स्तब्ध करने वाली एक बुरी खबर सामने आई है । सबके दिलों पर राज करने वाली और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया है । 92वर्षीय पार्श्व गायिका का यूं जाना देश के लिए एक सदमे से कम नहीं है । सुर साम्राज्ञी लगभग एक महीने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थी। इस बीच शनिवार दोपहर गायिका लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया।
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने ट्वीट कर दुःख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, "लता मंगेशकर जी की निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह अपने पीछे गीतों की एक विशाल विरासत छोड़ गई है जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति संवेदना।" निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर चुका है। फैंस से लेकर सेलेब्स और राजनेता तक महान गायिका के निधन पर शोक जता रहे हैं और आत्मा की शांति के लिए प्राथना कर रहे हैं।
लता मंगेशकर के निधन पर अक्षय कुमार का ट्वीट
ए आर रहमान का ट्वीट
साउथ सुपरस्टार महेश बाबु का ट्वीट
अनिल कपूर ने कहा, "लताजी हमारे दिलों में अलग एक जगह रखती हैं। इस तरह उन्होंने अपने संगीत के साथ हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। वह शांति से रहें और अपनी चमक से स्वर्ग को रोशन करें।"
पिछले एक महीने से बीमार थीं लता
हालांकि इस खबर की पुष्टि के बाद फैन्स वहीं लता की बहन आशा भोंसले ने रविवार देर रात पुष्टि की कि महान गायिका स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आशा भोसले ने दिग्गज गायिका के स्वास्थ्य अपडेट को साझा किया, और कहा, "डॉक्टरों ने कहा है कि वह अब स्थिर है।" रिपोर्ट के अनुसार पोपुलर गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी ने कहा कि गायिका अभी भी इलाज के अधीन हैं और ट्रीटमेंट को ले रही हैं। वहीं तबियत बिगड़ने के बाद आशा और पूरा मंगेशकर परिवार आशा, उषा, भाई हृदयनाथ मंगेशकर ब्रेच कैंडी अस्पताल पहुंच गए । हालांकि अब आशा के आश्वासन के बाद उनके फैंस राहत की सांस ले सकते हैं । अन्य वीआईपी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, मधुर भंडारकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अन्य लोगों के साथ अस्पताल गए थे।
कोरोना पॉजिटिव थी लता
स्वर कोकिला को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि लता मंगेशकर को जनवरी में कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। वहीं तजा रिपोर्ट्स में कहा गया है, "दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर से खराब हो गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।"
13 साल की उम्र में अपने सफल गायन करियर की शुरुआत
वहीं 27 जनवरी को लता मंगेशकर के परिवार ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि गायिका को वेंटिलेटर से दूर रखा गया है और उसे निकालने का परीक्षण दिया गया है। इसमें लिखा है, "लता दीदी अभी भी इलाज के तहत ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई में आईसीयू में हैं। 92 वर्षीय गायिका को 11 जनवरी को कोविड-19 के कारण निमोनिया होने का पता चला था। लता मंगेशकर को 'द नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' कहा जाता है। लता ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपने सफल गायन करियर की शुरुआत की और कई भारतीय भाषाओं में उनके नाम 30,000 से अधिक गाने हैं।