Leo Film: लियो फिल्म को लेकर विवाद, Actor थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज
Leo Film: थलापति विजय की फिल्म लियो आने से पहले ही काफी चर्चाओं में बन गई है। दरअसल, थलापति फिल्म के गाने लियो को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।;
Leo Film: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) कीफिल्म लियो (Film Leo) आने से पहले ही काफी चर्चाओं में बन गई है। दरअसल, थलापति फिल्म के गाने लियो को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। यही नहीं, यह गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि चर्चा तेज हो गई है। इस फिल्म के गाने का कुछ दिन पहले ही म्यूजिक और वीडियो ही शेयर किया गया था। इस गाने को लेकर चेन्नई के एक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज (Police Complaint Lodged) कराई है। वहीं, कथित तौर पर नशीली दवाओं और शराब के उपयोग का अलग तरह से इस्तेमाल करने पर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज (Complaint Filed Against The Actor) कराई है। इसके अलावा कई लोग फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग कर रहे हैं।
विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज
विजय के खिलाफ चेन्नई के एक सामाजिक कार्यकर्ता सेल्वम (Social Worker Selvam) ने गाने ना रेडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिए गए शिकायत में दावा किया गया है कि यह गाना नशीली दवाओं के लत का समर्थन करता है। साथ ही दावा किया गया है कि यह गाना उपद्रव को बढ़ावा देता है। वहीं, विजय के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है। साथ ही सेल्वम ने यह दावा किया है कि ये गाना ना रेडी गाने की कुछ पंक्तियां सिगरेट, शराब, ड्रग्स के साथ उपद्रव का समर्थन करता है।
ये भी पढ़ें... अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका का किलर डांस, लूटी महफिल
इस दिन रिलीज होगी फिल्म लियो
लियो फिल्म लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म की कुल लागत 250 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय को लीड रोल में हैं। वहीं, संजय दत्त, प्रिया आनंद और तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, 19 अक्टूबर, 2023 को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। साथ ही ये देखना होगा कि विवाद आखिर कब तक थमेगा।