सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब इस टीवी एक्टर का 40 साल की उम्र में निधन, Egypt में आया हार्ट अटैक

लव स्कूल (Love School) फेम जगनूर अनेजा (Jagnoor Aneja) का हार्ट अटैक (Heart attack) से निधन हो गया है। एक्टर मिस्त्र में घूमने के लिए गए हुए थे। जहां उनका निधन हो गया। इस घटना के बाद उनके फैन्स सदमे में है और महज 40 साल में एक्टर का चले जाना हर किसी को खल रहा है।;

Update: 2021-09-24 04:35 GMT

लव स्कूल (Love School)  फेम जगनूर अनेजा (Jagnoor Aneja) का हार्ट अटैक (Heart attack) से निधन हो गया है। एक्टर मिस्त्र में घूमने के लिए गए हुए थे। जहां उनका निधन हो गया। इस घटना के बाद उनके फैन्स सदमे में है और महज 40 साल में एक्टर का चले जाना हर किसी को खल रहा है। बता दें कि इससे पहले टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का हार्टअटैक से निधन हो गया था। वह भी केवल 40 साल के थे। 

जानकारी के मुताबिक, जगनूर अनेजा ने 'लव स्कूल' के पहले और दूसरे सीजन का हिस्सा थे, जिसे करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया था। उन्होंने पहले अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ शो में हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। मनीषा के साथ संबंध तोड़ने के तुरंत बाद, वह मोनिका के साथ रिलेशनशिप में आएं और रियलिटी टीवी शो के दूसरे सीजन में नजर आए थे। हालांकि, मोनिका के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और फिर वो दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। 

Tags:    

Similar News