महेश भट्ट ने Ranbir Kapoor को बताया दुनिया का 'बेस्ट फादर', बोले- वो राहा से एक मां की तरह प्यार करते हैं
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। हाल ही में उनके ससुर महेश भट्ट ने रणबीर की तारीफ की है। उन्होंने अपने दामाद को इस दुनिया का 'बेस्ट पिता' कहा है।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। हाल ही में उनके ससुर महेश भट्ट ने रणबीर की तारीफ की है। उन्होंने अपने दामाद को इस दुनिया का 'बेस्ट पिता' कहा है।
दरअसल, हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर इंडियन आइडल शो में गए थे। शो के दौरान उनके ससुर महेश भट्ट का एक वीडियो दिखाया गया। जिसमें वह कहते हैं कि मेरी बेटी आलिया जिसको मैं मिरीकल मानता हूं वो कहती हैं कि रणबीर इस देश के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। मगर, मैं रणबीर को दुनिया का सबसे बेहतरीन पिता मानता हूं, जब वो राहा को देखता है काश, उसकी आंखों का एक्सप्रेशन आप उस वक्त देख पाएं। उनकी माता जी नीतू कहती हैं कि ऐसा प्यार तो माएं करती हैं अपनी बच्चियों से.. जो रणबीर करता हूं राहा से। मुझे गर्व है कि मेरे पास रणबीर कपूर जैसा दामाद है।
इस पर रणबीर कपूर कहते हैं कि इन्होंने मुझे कभी फेस टू फेस ऐसी बातें नहीं बोली है। थैंक्स टू इंडियन ऑइडल फोर दीस। ससुरजी से पास हो गया हूं मैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रणबीर ने बनवाया है राहा के नाम का टैटू
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। जिसका नाम राहा कपूर है। राहा कपूर हाल ही में एक साल की हो गई है। रणबीर ने उनके नाम का टैटू भी बनवाया है। रणबीर अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और उसके साथ समय बिताने के लिए वह 'एनिमल' फिल्म की रिलीज के बाद फिल्मों से छह माह का ब्रेक भी लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के सवाल पर बोले Vijay Varma, कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं...