Malaika Arora ने किया इतना मुश्किल वर्कआउट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरो़ड़ा (Malaika Arora) अपनी बॉडी को मेनटेन रखने के लिए जिम में काफी पसीना बाहती है। इसलिए ही एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी फिट और गुड लुकिंग है।;

Update: 2022-07-29 06:41 GMT

Malaika Arora: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरो़ड़ा (Malaika Arora) अपनी बॉडी को मेनटेन रखने के लिए जिम में काफी पसीना बाहती है। इसलिए ही एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी फिट और गुड लुकिंग है। मलाइका उन एक्ट्रेस में से एक है, जो अपनी फिटनेस से आज की यंग स्टार को टक्कर देती है। मलाइका अपनी आउटफिट और हॉट लुक से तो फैंस को दीवाना बनाती ही है, इसके अलावा उनकी जिम की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) होती रहती है।

मलाइका अरोड़ा ने किया कठिन योग

मलाइका अरोड़ा नई वीडियो में उनके योगा ट्रेनर सर्वेश सशी के साथ योग (Malaika Arora is seen doing yoga) करती नजर आती है। ग्लैमरस लुक से चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका ऩे इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वे काफी मुश्किल सट्रेचिंग की एक्सरसाईज करती नजर आती है। एक्ट्रेस ने इतनी आसानी से सट्रेचिंग का काफी कठिन आसन किया। इस वी़डियो को देखने वाले हैरान हो रहे है। मलाइका की कुछ नई लुक की तस्वीरें भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि उनकी वर्कआउट की वीडियो ने मानें इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया है।


फैंस मलाइका की कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर फैंस मलाइका का फिटनेस के प्रति ये जज्बा देख उनकी लगातार तारीफ कर रहे हैं। मलाइका ने पहले भी अपने कुछ इंटरव्यू में बताया है कि वे अपनी बॉडी फिटनेस के लिए हेल्थी फूड खाने के साथ जमकर योगा और वर्कआउट भी करती है। उनकी फिटनेश का अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर असानी से लगाया जा सकता है। वहीं कुछ फैंस उन्हें फिटनेस के लिए प्रेरणा (inspiration for fitness) मान रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस उनकी वीडियो को काफी ज्यादा लाइक भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News