Diwali 2022: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक साथ नजर आईं कटरीना-ऐश्वर्या, फोटो ने खींचा सभी का ध्यान
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के चर्चे अभी तक हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर मनीष लगातार अपनी प्री दिवाली पार्टी की फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो हर किसी का ध्यान खींच रही है।;
Manish Malhotra Diwali Party Pics: फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर दिवाली की शानदार पार्टी आयोजित की थी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और एक्ट्रेस ने शिरकत की थी। बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने अपने घर दिवाली की पार्टी रखी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में मनीष की दिवाली पार्टी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अब नई फोटोज दिवाली सेलिब्रेशन से शेयर की हैं। इन तस्वीरों की खास बात है कि मनीष के साथ बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रसे एक फोटो में नजर आ रही हैं।
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की फोटो
एक ही तस्वीर में बॉलीवुड की दो सबसे सुंदर एक्ट्रेस को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि मनीष मल्होत्रा के साथ ऐश्वर्या (Aishwarya) और कटरीना (Katrina) काफी खुशी-खुशी फोटो खींचवाती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। वहीं कटरीना ने हरे रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने जो ड्रेस पहनी है, वो मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की है।
यहां पढ़ें: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में काजोल-माधुरी ने मचाया धमाल, अंग्रेजी गाने पर लगाए ठुमके
कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
मनीष मल्होत्रा ने फोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'दो जबरदस्त सुंदरियों के साथ त्योहार के रंगों में चमकते हुए।' मशहूर डिजाइनर की इस पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट के कमेंट में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। साथ ही फैंस ऐश्वर्या और कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा खूबसूरती की देवी कटरीना कैफ। वहीं एक अन्य ने लिखा ये मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से सबसे शानदार तस्वीरें हैं।