Mili premieres:शानदार सफर का जश्न मनाने के साथ ‘मिली’ का प्रीमियर हुआ रिलीज

नौजवानों और जोशीले दर्शकों का मनपसंद चैनल बना हुआ है;

Update: 2023-08-05 05:14 GMT

मुबंई। ज़रा सोचिए, आप एक बड़े-से फ्रीज़र में (Mili premieres)  अकेले फंस जाएं, जिसका तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे चला जाए! क्या यह ख्याल ही आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी नहीं है? और जब आप मदद के लिए चिल्लाएं और चीख-चीखकर गुहार लगाएं, तब भी न तो कोई आपकी आवाज सुन पाए और ना कोई आपकी मदद के लिए आए! एक तरफ तापमान लगातार गिर रहा हो और दूसरी तरफ आपका वक्त भी सिमट रहा हो, तब आप क्या करेंगे? क्या आप हालात के आगे घुटने टेक देंगे या फिर इससे लड़ेंगे? तो इस शनिवार, आप भी एंड पिक्चर्स के साथ खुद को बचाने की मिली की इस अटूट कोशिश में शामिल हो जाइए।

गौरतलब है कि नौजवानों और जोशीले दर्शकों का मनपसंद चैनल बना हुआ है और इस समय अपने एक दशक के शानदार सफर का जश्न मना रहा है। अपने किरदारों और कहानियों के जरिए दर्शकों के अनुभव में चार चांद लगाते हुए एंड पिक्चर्स एक बार फिर अपना दम दिखाने जा रहा है, जहां यह चैनल 5 अगस्त को रात के ठीक 8 बजे सीधे आपके घरों में फिल्म ‘मिली’ का प्रीमियर लेकर आएगा।

Tags:    

Similar News