मेहंदी सेरेमनी में अपने दूल्हे संग मौनी रॉय ने दिखाए लटके-झटके, डांस वीडियो वायरल
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी की खबरें लगातार सुर्ख़ियों हैं। वहीं नागिन फेम आखिरकार आज अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं। इसी के साथ ही मौनी अपने जिंदगी का एक न्य चैप्टर शुरू का रही हैं। गोवा में मंगलवार को उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी के पहले के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।;
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी की खबरें लगातार सुर्ख़ियों हैं। वहीं नागिन फेम आखिरकार आज अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी कर रही हैं। इसी के साथ ही मौनी अपने जिंदगी का एक न्य चैप्टर शुरू का रही हैं। गोवा में मंगलवार को उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी के पहले के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
एक्ट्रेस अपने फंक्शन में काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक वीडियो में मौनी रॉय को यैलो रंग के खूबसूरत लहंगे में 'मेहंदी है रचनेवाली' पर थिरकते हुए देखा जा रहा है। उनके साथ सूरज भी डांस कर रहे हैं। यैलो लहंगे और बैकलेस चोली में मौनी का लुक ग्लैमरस है और वह किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी है। एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे हमेशा से हैं। उनका बोल्ड और सेक्सी अंदाज लोगों को काफी पसंद है।
इस बीच हल्दी के वीडियो को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "खूबसूरत दुल्हन मौनी रॉय अपने हल्दी समारोह में।" सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने इस वीडियो पर कमेंट में लिखा, "आपकी ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है और आप बहुत खूबसूरत दिख रही है।" एक फैंस ने लिखा, "बहुत बढ़िया।" कई फैंस ने मौनी को जिंदगी के इस चैप्टर के लिए बधाई दी।"
बता दें कि अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो साझा किए। इस मौके पर सूरज नांबियार फुल व्हाइट आउटफिट में नजर आए। अर्जुन ने मौनी का एक बूमरैंग वीडियो अपलोड किया। मंदिरा ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, जितना आप जानते हैं।" बता दें कि सूरज के साथ मौनी की शादी की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं। हाल ही में जब पैपराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी तो एक्ट्रेस ने आभार व्यक्त किया।