शादी के बंधन में बंधने जा रही टीवी की ये नागिन, इस Businessman के साथ लेंगी सात फेरे!
एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने फोटोशूट और फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। अफवाहें है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही अपने बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है।;
एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने फोटोशूट और फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। अफवाहें है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही अपने बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अब इन अफवाओं ने कितनी सच्चाई है ये तो टीवी की नागिन रही मौनी ही बता पाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय की मां ने मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के घर पर सूरज के पैरेंट्स से बात की है। कहा जा रहा है कि मौनी बी-टाउन स्टार 2022 की शुरुआत एक मैरिड महिला के रूप में करेगी। अफवाह ये भी है कि एक्ट्रेस को बैंगलोर के रहने वाले एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया है।
मौनी के कजिन विद्युत रॉय ने खुलासा किया है कि सूरज की शादी अगले साल जनवरी 2022 में होगी और उनकी शादी दुबई या इटली में होगी। उन्होंने दावा किया शादी के बंधन में बंधने के बाद यह कपल भारत आकर अपने रिश्तेदारों के लिए एक स्पेशल फंक्शन (Special Function) करेगा।
'ब्रह्मास्त्र' में आएंगी नजर
मौनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया भी होंगे। वहीं इस फिल्म में टॉलीवुड स्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) टीवी शो नागिन (Naagin) के सीजन में भी नजर आई थीं।