Pornography Case: इस एक्टर को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की वजह से सुननी पड़ी गालियां, बताई आपबीती
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी का खामियाजा टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को भुगतना पड़ा। करन कुंद्रा का कहना है कि सेम सरनेम (Similar Surname) की वजह से लोग पहले उन्हें ही दोषी समझ रहे थे।;
Raj Kundra Pornography Case : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी का खामियाजा टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को भुगतना पड़ा। करन कुंद्रा का कहना है कि सेम सरनेम (Similar Surname) की वजह से लोग पहले उन्हें ही दोषी समझ रहे थे। उनकी फोटो का इस्तेमाल कर उन्हें टैग कर रहे थे जो उनके लिए फनी (Funny) होने के साथ काफी फ्रस्ट्रेटिंग (Frustrating) भी था। करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने हाल में एक वेबसाइट का इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने यह बताया कि राज की गिरफ्तारी के बाद उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने कहा ''जब मैं उठा और अपना ट्विटर अकाउंट खोला, तो मैंने देखा कि बहुत सारे लोग ये समझ रहे हैं कि मैं पोर्नोग्राफी केस में फंसा हूं, कुछ को ऐसा लगा कि ये सब गलती से हुआ है। कई लोगों ने मुझे टैग भी किया। इसके बाद मैंने कई अन्य साइट्स पर सर्च किया तो पता चला कि इस केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद मुझे समझ में आ गया कि सरनेम की वजह से मेरे साथ ऐसा हो रहा है। यही नहीं कुछ लोगों ने मुझे गालियां भी दी। मेरे कुछ फैन्स ने सही जानकारी उन सब को दी। यह मेरे साथ फनी होने के साथ काफी फ्रस्ट्रेटिंग भी था। '
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को अरेस्ट किया था। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप के माध्यम से दिखाने का आरोप है। राज कुंद्रा अभी 27 तारीख तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। इस केस में क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर चुकी हैं। कल इस मामले की सुनवाई फिर से मुंबई कोर्ट में होगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री और शिल्पा के फैन्स को कल के फैसले का इंतजार है। अब देखना ये होगा कि कोर्ट राज कुंद्रा के खिलाफ क्या फैसला सुनाती है।
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्होंने 2008 में आए 'कितनी मोहम्मत है' (Kitani Mohabbat Hai) से एक्टिंग में डेब्यू किया था। वह एमटीवी पर आने वाले 'रोडीज' (MTV Roadies) शो के फेम भी रह चुके हैं। अभी वह 'स्टार प्लस' और 'हॉटस्टार' पर आने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता में' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रणवीर का किरदार निभाते हुए नजर आएं थे। यहां वह शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की अपोजिट भूमिका में थे।