Neha Kakkar ने हाथ पर टैटू बनवाकर पति को दिया बड़ा Surprise, देखें वीडियो

Neha kakkar Video: हिंदी और पंजाबी गानों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस की आवाज के लोग दीवाने हैं। उनके गाने सभी को बेहद पसंद आते हैं।;

Update: 2022-07-27 05:59 GMT

Neha kakkar Video: हिंदी और पंजाबी गानों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस की आवाज के लोग दीवाने हैं। उनके गाने सभी को बेहद पसंद आते हैं। इस बीच नेहा की क्यूट वीडियो (Neha cute video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नेहा अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने के लिए भी जानी जाती है।

नेहा कक्कड़ ने हाथ पर छपवाया टैटू

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें वे अपने हाथ पर टैटू छपवाती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने पहले टैटू (first tattoo) से अपने पति रोहनप्रीत (rohanpreetsingh) को सरप्राइज दिया है। नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी को उनके फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग हैस्टेग से अक्सर ट्रेंड करवाते रहते हैं। नेहा इंसटाग्राम पर अपनी नई आउटफिट की तस्वीरें भी शेयर करती है। वे अपनी अलग-अलग ड्रेसिंग आउटफिट के कारण भी मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। दरअसल अब नेहा अपने पहले टैटू के कारण वायरल हो रही है। 



सेल्फी क्वीन ने टैटू में लिखवाया पति का नाम

सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ ने अपने हाथ पर रोहनप्रीत (rohanpreetsingh) के नाम का टैटू बनवाया साथ ही छोटी ब्लैक रंग की लव की इमोजी भी बनवाई है। ये वीडियो थो़ड़े समय में ही वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत नेहा के हाथ पर टैटू देखकर काफी हैरान हो जाते है। इसके बाद नेहा को प्यार से गले लगा लेते हैं। नेहा और रोहनप्रीत सोशल मीडिया पर अपने गानों के अलावा इंस्टाग्राम की पोस्ट से भी सुर्खियां बटोरते हैं।


Tags:    

Similar News