Jheda Nasha Song: नोरा-आयुष्मान का 'जेड़ा नशा' इंटरनेट पर छाया, वीडियो देखकर नहीं हटेगी नजर
नोरा फतेही और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म का गाना आज रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद ही सॉन्ग वायरल होना शुरू हो चुका है। आइए देखें नोरा-आयुष्मान का लेटेस्ट सॉन्ग...;
Jheda Nasha Song: आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। इसमें वो पहली बार बॉलीवुड की 'गर्मी गर्ल' नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस बीच उनकी फिल्म का एक धमाकेदार सॉन्ग रिलीज किया गया है। सॉन्ग का नाम 'जेड़ा नशा' है और इसे टी-सीरिज पर रिलीज किया गया है। वीडियो में आयुष्मान और एक्ट्रेस नोरा फतेही के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
नोरा-आयुष्मान का गाना हुआ रिलीज
नोरा फतेही और आयुष्मान की फिल्म के गाने को रिलीज के बाद से ही लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि यह वही गाना है, जिसका प्रयोग विज्ञापन में किया गया था। इसके बाद इसे फिल्म में शामिल कर लिया गया। हालांकि, यह गाना पहले ही पॉपुलर हो चुका है। अब गाने पर फिल्माई गई बोल्ड कैमिस्ट्री ने लोगों के जहन में इसकी यादों को फिर से ताजा कर दिया है। इस गाने की एक बड़ी खास बात है कि इसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लवर ब्वॉय की तरह दिख रहे हैं। वहीं, आयुष्मान कभी भी नए किरदारों का अपनाने में हिचकिचाते नहीं है। इस आइटम सॉन्ग से आप भी अपनी नजरें चाहकर भी हटा नहीं पाएंगे।
वायरल हुआ जेड़ा नशा सॉन्ग
जेड़ा नशा के वीडियो वर्जन ने रिलीज होते ही यूटयूब पर धमाल मचा दिया है। जहां आयुष्मान खुराना ने अपने डांस और स्वैग का जलवा दिखाया है। वहीं, नोरा फतेही ने भी अपने डांस मूव्स और अदाओं से गाने को बेहद खास बना दिया है। साथ ही दोनों की लव कैमिस्ट्री दर्शकों को घायल कर रही है। एक्ट्रेस नोरा वैसे तो हमेशा अपने हर डांस से लोगों का ध्यान खींच लेती है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस का डांस आपकी भी सांसे रोक देगा। सोशल मीडिया पर महज कुछ घंटों के अंदर नोरा के गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।