Israel से मुंबई पहुंची Nushrratt Bharuccha, सामने आई पहली तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस इजराइल से मुंबई पहुंच गई है। हालांकि, वह मुंबई कैसे पहुंची अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।;

Update: 2023-10-08 09:22 GMT

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इजराइल से सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गई है। एक्ट्रेस अबू धाबी से एक कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत लौटी हैं।  दरअसल, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गईं थी। उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। 

एक्ट्रेस का मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बेहद काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए इजराइय पहुंची थी। इसी दौरान इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया और एक्ट्रेस इसकी वजह से वो वहां फंस गई। इसकी जानकारी एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान जारी कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि शनिवार दोपहर तक एक्ट्रेस उनके संपर्क में थी। लेकिन, बाद में उनसे संपर्क टूट गया। जिसके बाद उनके फैंस और परिवार के लोग काफी परेशान हो गए थे। सभी उनके सुरक्षित घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। एक्ट्रेस के भारत आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। 

कनेक्टिंग फ्लाइट से भारत आईं  नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा की टीम ने एक बयान जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि हम नुसरत के साथ संपर्क करने में कामयाब रहे हैं। दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। हमें सीधी फ्लाइट नहीं मिली इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से भारत आ रही हैं। 



ये भी पढ़ें-  Tejas Trailer Out: 'Terrorism इस दुनिया में सब के लिए पर्सनल होना चाहिए

Tags:    

Similar News