Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में हुई ओरी की वाइल्डकार्ड एंट्री, इस बात को सुनकर एक्टर भी बोले- सलमान खान बेटा कुछ कर ले लाइफ में
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 17 में ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने एंट्री कर ली है। उनकी बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री हुई है। हाल ही में ओरी की एंट्री को लेकर मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है।;
Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 17 में ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने एंट्री कर ली है। उनकी बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री हुई है। हाल ही में ओरी की एंट्री को लेकर मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें सलमान ओरी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पूरी दुनिया के साथ वह भी जानना चाहते हैं कि वह करते हैं। इस सवाल का जवाब ओरी ने खुद दिया है। इसके अलावा भी वह कई और सवालों का जवाब देते हुए नजर आए।
दरअसल, शो के नए प्रोमो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक सवाल उठता है सबके मन में कि ये ओरी कौन है? पैप्स का फेवरेट, बॉलीवुड सेलेब्स का बेस्टी। जिनकी है मिस्ट्री स्टोरी। प्लीज वेलकम ओरी। इसके बाद बिग बॉस के घर में ओरी की एंट्री होती है। ओरी अपने साथ स्टेज काफी सारा सामान लेकर आते हैं। उनका इतने सारे बैग देखकर सलमान खान कहते हैं कि हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं।लेकिन, आपको हम आपको इतने सारे सामान के साथ भेजेंगे। इस पर ओरी मुस्कुराने लगते है।
क्या करते हैं ओरी
प्रोमो में सलमान खान ओरी से कहते हैं कि अभी एक क्लियरिटी इंडिया को चाहिए। ओरी करता है क्या है, ये तो मुझे भी जानना है। इस पर ओरी कहते हैं कि भाई पूरी दुनिया इसी प्रश्न के पीछे क्यों पड़ी है। पता है मैं बहुत काम करता हूं। सूरज के साथ उठता हूं और चांद के साथ सोता हूं। ओरी की यह बात सुनकर सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ये पहला आदमी है, जो सूरज के साथ जागता है और चांद के साथ सोता है।
क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते है
इसके बाद सलमान ओरी से कहते हैं कि ऑडियंस ने ये जानना चाहती है कि क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते है?। इस पर ओरी कहते हैं कि उन्हें पार्टी अटेंड करने के पैसे नहीं मिलते है। इसके लिए उनके मैनेजर के पास फोन आता है। सलमान ये सुनकर बोलते है मैनेजर ? । ओरी कहते हैं कि मेरे पास पांच मैनेजर हैं। ओरी की बात सुनकर सलमान खान भी हैरान हो जाते हैं और वह अपना माथा पकड़कर कहते हैं सलमान खान बेटा कुछ कर ले लाइफ में। इसके पास पांच मैनेजर है।
ये भी पढ़ें- Randeep Hooda Wedding: रणदीप हुड्डा की शादी की डेट हुई कन्फर्म