OTT के ये हैं सबसे महंगे अभिनेता, अजय देवगन का नाम भी लिस्ट में शामिल
ओटीटी के जमाने में फिल्मों से ज्यादा फीस एक्टर एक वेब सीरीज (OTT Web Series) के लिए चार्ज करते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) तक कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो ओटीटी सीरीज के लिए सबसे ज्यादा पैसे वसूलते हैं।;
OTT Highest Paid Actor: ओटीटी (OTT) की दुनिया ने कुछ अभिनेताओं ने खास पहचान कायम की है। इतना ही नहीं, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे अनेक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) ने नहीं ओटीटी सीरीज (OTT Series) ने स्टार्स बनाया है। ओटीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्टार्स सीधे तौर पर दर्शकों से जुड़ गए हैं। आज बात बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेता की कर रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग की बदौलत सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। चलिए जान लेते हैं, ओटीटी के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट (OTT Most Expensive Actors) के बारे में।
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) बड़े पर्दे पर तो अपना जलवा दिखाते ही हैं। इसके अलावा ओटीटी पर भी उनका जादू चलता है। अजय बतौर निर्देशक भी कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। पिछले साल उन्होंने 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपये लिए थे। अगर आपने अभी तक यह वेब सीरीज नहीं देखी है, तो आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हीरो और विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं। सैफ को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की सीरीज सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) में देखा गया। इस सीरीज में उन्होंने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पहले सीजन के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये की फीस ली थी।
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर से लेकर द फैमिली मैन तक, इन वेब सीरीज का बजट बॉलीवुड फिल्मों से भी है ज्यादा
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ओटीटी पर राज कर रहे हैं। अलग-अलग सीरीज में उनके किरदारों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। एक्टर की सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) है। इसके दोनों सीजन को लोगों का भरपूर प्यार मिला। इसमें उनके कालीन भैया के किरदार ने लोगों को खासा प्रभावित भी किया है। इसके लिए एक्टर को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। अब दर्शक इसके तीसरे सीजन का इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं। इसके अलावा 'सैक्रेड गेम्स' में उनके गुरु जी के किरदार को भी लोगों ने खासा पसंद किया था। इसके लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये दिए गए थे।
मनोज बाजपेयी
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वेब सीरीज फैमिली मैन (Family Man) में भी उनका कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। अमेजन प्राइम पर इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) ने कई रिकॉर्ड बनाए। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके दूसरे सीजन के लिए अभिनेता ने 10 करोड़ रुपये की फीस ली थी।