पद्मावती विरोध: करणी सेना प्रमुख का बयान- एक बाजारू औरत है दीपिका पादुकोण, पैसों पर नाचती है

पद्मावती विरोध में सिनेमाघर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है।;

Update: 2017-11-18 14:41 GMT

पद्मावती विरोध में करणी सेना के प्रमुख ने दीपिका पादुकोण को बाजारू कहा है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती विरोध में लोग फिल्म में लीड किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका हादुकोण को गालियां दे रहे हैं। राजपुताना करणी सेना प्रमुख ने दीपिका पादुकोण को बाजारू तक बोल डाला है। 

फिल्म का राजस्थान के जयपुर सहित कई क्षेत्रों में जोर-शोर से विरोध हो रहा है। रिलीज होने की तारीख जहां नजदीक आती जा रही है वहीं विरोध तेज होता जा रहा है। सिनेमाघर जलाने, जान से मारने और हिंसा फैलाने की धमकी दी जा रही है।

करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने फिल्म रिलीज न करने पर बयान दिया है। कल्वी ने कहा कि 'वह किसी भी कीमत पर पद्मावती को रिलीज नहीं होने देंगे। पद्मावती के लिए बोलने वाला भी इस आग में जलेगा। इस बीच फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को कल्वी ने पूछा दीपिका कौन है? वह देश की प्रधानमंत्री है या राष्ट्रपति है जो उसकी बात सुनी जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News