कंगना रनौत को 2 थप्पड़ मारना चाहती हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री Nausheen Shah, कहा- पाकिस्तान की सेना...

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को एक पाकिस्तानी अभिनेत्री नौशीन साह (Pakistani actress Nausheen Shah) ने जमकर हमला बोला है। अंत में नौशीन ने कंगना को थप्पड़ मारने तक की धमकी तक दे डाली। जानें, क्या है पूरा मामला...;

Update: 2023-09-08 06:42 GMT

बॉलीवुड (Bollywood) की बहुचर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शानदार अभिनय से आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। साथ ही कंगना अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के लिए भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलर्स का शिकार भी होना पड़ता है। फिलहाल पाकिस्तान की एक अभिनेत्री नौशीन साह (Pakistani actress Nausheen Shah) ने कंगना पर जमकर हमला बोला है। इतना ही नहीं, नौशीन ने अंत में कंगना को थप्पड़ मारने तक की धमकी भी दे डाली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी अभिनेत्री नौशीन शाह ने मोमिन साकिब (Momin Saqib) के चैट शो ‘हद कर दी’ में हिंदी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा। जब शो में उनसे यह पूछा गया कि वे किस बॉलीवुड आर्टिस्ट से मिलना चाहेंगी तो नौशीन ने जवाब दिया कि वे कंगना रनौत से मिलना चाहती हैं और उन्हें दो थप्पड़ भी मारना चाहती हैं। नौशीन शाह ने आगे कहा, “जिस तरह से कंगना रनौत मेरे देश के बारे में बकवास करती है, जिस तरह वह पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के बारे में बोलती है, मैं उसके साहस को सलाम करती हूं। उन्हें कुछ जानकारी नहीं है लेकिन बात हमारे देश की करती हैं। वो अपने देश की बात करें, अपनी एक्टिंग पर फोकस करें। अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स और दूसरी चीजों के बारे में ध्यान दें।”

आप हमारी सेना के बारे में कैसे जानती हैं: नौशीन शाह

पाकिस्तानी अभिनेत्री नौशीन ने कंगना से सवालिया लहजे में पूछा, ''आपको कैसे पता कि हमारे पाकिस्तान में लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है? आप हमारे देश की सेना के बारे में कैसे जानती हैं? आप पाकिस्तानी एजेंसियों के बारे में कैसे जानती हैं? हम खुद ये सब नहीं जानते। हमारे देश की एजेंसियां हमारे देश में हैं, सेना भी हमारे देश की है, अपनी व्यक्तिगत बातें वो हमसे शेयर नहीं करते, क्योंकि वे सीक्रेट हैं।''

कंगना शानदार अभिनेत्री और बेहद खूबसूरत महिला: नौशीन  

अंत में नौशीन शाह ने कंगना रनौत की प्रशंसा भी की और कहा, ''वह शानदार अभिनेत्री और बेहद खूबसूरत महिला है। लेकिन मुझे अफसोस है, जब दूसरे लोगों और देशों की इज्जत करने की बात आती है, तो यह बहुत बुरा है। वास्तविक बात यह है कि कंगना एक सांप्रदायिक महिला है।''

Also Read: मैं चाहता हूं तुम अपना ब्लाउज उतारो...', एक सीन के लिए डायरेक्टर ने की थी Madhuri Dixit से ये डिमांड

Tags:    

Similar News