परिणीति ने शेयर की सगाई की अनदेखी फोटो, रोते दिखे एक्ट्रेस के पिता
Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सगाई (Parineeti Chopra Engagement) से अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इनमें एक्ट्रेस के पिता रोते हुए नजर आ रहे हैं।;
Parineeti Chopra and Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 13 मई को एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से दिल्ली में सगाई की। इसके बाद अब तक भी दोनों की सगाई की कुछ मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साामने आ रही हैं। परी-राघव की जोड़ी को उनके प्रशंसकों और फैमिली का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो साझा की है। इसमें एक्ट्रेस के पिता भावुक होते नजर आ रहे हैं।
परिणीति और राघव ने कहा शुक्रिया
परिणीति और राघव ने कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का शुक्रिया अदा किया है। पहली तस्वीर में परी-राघव को हाथ जोड़े हुए दिखाया गया है, जबकि अगली तस्वीर में दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, हर किसी का ध्यान उनके पीछे बैठे परिवारवालों ने खींच लिया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर काफी खुशी हुई। हमारी सगाई को उनकी उपस्थिति ने बेहद स्पेशल बना दिया।
Also Read: परिणीति ने राघव के परिवार से पूछा, क्या लड़का ठीक है, मिला ये जवाब
परिणीति के पिता हुए भावुक
गौर करने की बात है कि तस्वीर में परिणीति के पिता (Parineeti Father) भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने लिखा कि बैकग्राउंड में पापा के आंसू आना हाइलाइट बन गया है। इस पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, मैं ऐसा कहने वाला था कि यह इतना खूबसूरत पल है। आपको अंकल को हमारी तरफ से गले लगा लेना चाहिए। फैंस के अलावा सेलेब्स भी उनकी फोटोज पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। सहज चोपड़ा, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी समेत अन्य लोगों ने परिणीति की पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट की है।