Pathaan Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी चला पठान का जादू, शाहरुख खान की फिल्म ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पठान फिल्म का जादू देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन भी फिल्म ने कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट में बता रहे हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है।;
Pathaan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सिनेमाघरों में दमदार वापसी की है। चार साल बाद 'पठान' (Pathaan) के जरिए किंग खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की निर्देशित फिल्म 'पठान' ने दूसरे दिन भी थिएटर्स में जमकर कमाई की है। ओपनिंग डे पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन भी SRK की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए आपको बता देते हैं कि 26 जनवरी के दिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ने कितनी कमाई की है।
दूसरे दिन पठान ने किया इतना केलक्शन
पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ धूम मचा दी। शाहरुख की फिल्म ने हिंदी में पहले दिन 55 करोड़ कमाएं। जबकि अन्य भाषाओं में 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह फिल्म खुद शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ने ओपनिंग डे का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान की फिल्म ने गुरुवार को भी एक नया इतिहास रच दिया है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा शाहरुख-दीपिका की फिल्म को मिला है। पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर चला पठान का जादू
फिल्म ने साउथ की मोस्ट चर्चित फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को भी धूल चटा दी है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 47 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन किंग खान की मूवी की कमाई पहले दिन की तुलना में बढ़ गई है। फिल्म की कमाई के सिलसिले में लगाए गए अनुमान भी गलत साबित हो गए हैं। सभी को लग रहा था कि फिल्म दूसरे दिन 60 से 65 करोड़ के बीच कमाई कर पाएगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा संभावनाओं से भी आगे निकल गए हैं। रमेश बाला ने एक ट्वीट शेयर कर जानकारी दी है कि पठान ने वर्ल्डवाइड 235 करोड़ की ग्रॉस कमाई दोनों दिनों में मिलाकर कर ली है। फिलहाल तो महज शुरुआत है आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितनी कमाई अपने नाम कर पाती है।