किम की दोस्त ने देखा उनका प्राइवेट पार्ट? बॉयफ्रेंड पीट से बोलीं एक्ट्रेस- 'तुमसे ज्यादा नहीं लेकिन शायद...'
लगता है किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और पीट डेविडसन ( Pete Davidson) खुलेआम प्यार करने में यकीन रखते हैं। वे इंस्टाग्राम पर कुछ प्यार भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो पीट डेविडसन अब "द कार्दशियन" (The Kardashians ) के अगले सीजन में नजर आ सकते हैं।;
लगता है किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और पीट डेविडसन ( Pete Davidson) खुलेआम प्यार करने में यकीन रखते हैं। वे इंस्टाग्राम पर कुछ प्यार भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो पीट डेविडसन अब "द कार्दशियन" (The Kardashians ) के अगले सीजन में नजर आ सकते हैं। 'The Kardashians' के फिनाले में किम पीट को क्रू मेंबर से मिलवाती नजर आई।
"सैटरडे नाइट लाइव" फिटकरी को क्रेडिट के बाद के दृश्य में किम कार्दशियन से ऑफ-कैमरा बात करते हुए सुना जा सकता है जिसमें वह पीट को अपने ऑडियो संपादक से मिलने के लिए कह रही थी। "पीट, यहां आओ, तुम्हें पैक्सी (Paxy) से मिलवाना है। पैक्सी ने मेरे साथ 14 साल तक 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन' के ऑडियो के रूप में काम किया है। वह मेरे बारे में सब कुछ जानती है। उसने शायद मेरी प्राइवेट पार्ट भी देखा है।" बस क्या था पीट ने मजाक में कहा, "मुझसे ज्यादा?" इस बात पर किम ने हंसते हुए कहा, "तुम से ज्यादा नहीं, लेकिन उसने शायद इसे देखा है।"
जब पैक्सी ने जवाब दिया कि मैंने कार्दशियन का प्राइवेट पार्ट नहीं देखा है, तो रियलिटी स्टार ने कहा, "आपने मेरा प्राइवेट पार्ट नहीं देखा है? हम वहां पहुंचेंगे। मेरे प्राइवेट पार्ट को देखने के लिए तैयार हो जाइये वैसे आप इंटरनेट पर देख सकते हैं।" डेविडसन परिवार के प्रीमियर सीज़न के दौरान कैमरे पर कभी नहीं दिखाई दिए, लेकिन उनके बारे में खूब बातें की गईं। किम अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन है। हाल ही में उन्होंने अपने सेक्स लाइफ को लेकर अपनी बात रखी थी और बताया था कि पीट के साथ उनका लाइफ कैसा है।