प्रेग्नेंट हैं पॉपुलर सिंगर रिहाना, बॉयफ्रेंड संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते आईं नजर
हॉलीवुड की जानीमानी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंट हैं और अपने बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी (A$AP रॉकी) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की माने तो कपल को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में वीकेंड पर साथ में घूमते हुए देखा गया है। उन्होंने साथ में फोटो खिंचवाया और दोनों साथ में काफी खुश नजर आए। इस दौरान रिहाना ने पिंक कलर की लॉन्ग ओवर जैकैट और जीन्स पहन रखी थी जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है।;
हॉलीवुड की जानीमानी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंट हैं और अपने बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी (A$AP रॉकी) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की माने तो कपल को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में वीकेंड पर साथ में घूमते हुए देखा गया है। उन्होंने साथ में फोटो खिंचवाया और दोनों साथ में काफी खुश नजर आए। इस दौरान रिहाना ने पिंक कलर की लॉन्ग ओवर जैकैट और जीन्स पहन रखी थी जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए इस लांग कोट के साथ बारबेडियन सिंगर ने रंग-बिरंगे लॉन्ग स्टोन एंड पर्ल नेकलेस कैरी किया है।
जब रॉकी ने रिहाना को बताया था लव ऑफ़ माय लाइफ
क्लिक की गई तस्वीरों में से एक में रॉकी रिहाना के माथे पर किस करते नजर आ रहे थे। वे साथ बर्फीले सैर का आनंद ले रहे थे। पिछले साल रॉकी ने एक इंटरव्यू में रिहाना के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया और उसे "लव ऑफ़ माय लाइफ" कहा था।जब उनसे पूछा गया था कि एक रिश्ते में रहना कैसा लगता है, उन्होंने कहा, "बहुत बेहतर। जब आपको कोई मिल जाए तो बहुत बेहतर। वह शायद अन्य लोगों की तरह एक लाख के बराबर है। मुझे लगता है कि जब आप जानते हैं, तो आप जानते हैं। वह एक है।" पिता बनने के बारे में उन्होंने कहा था कि "मैं एक बहुत बेहतरीन पिता बनूंगा।"
अगले 10 वर्षों के भीतर तीन या चार बच्चों की मां बनना चाहती हैं रिहाना
रॉकी को पहले 2012 से 2013 तक रैपर इग्गी अज़ालिया और 2013 से 2014 तक मॉडल चैनल इमान से लिंकअप की खबरें थी। वहीं बाद सोर्स ने बताया रिहाना और रॉकी वर्षों की दोस्ती के बाद डेटिंग कर रहे थे। जनवरी 2020 में रिहाना के तीन साल के अपने प्रेमी अरबपति हसन जमील से अलग होने के बाद से इस कपल की रोमांस की अटकलें तेज हो गयी थीं। वहीं एक इंटरव्यू में रिहाना ने कहा था, "मैं अलग तरह से जीना चाहूंगी, अगले 10 वर्षों के भीतर वह खुद को तीन या चार बच्चे कि मां बनाना चाहती है चाहे उनका कोई पार्टनर हो या नहीं।"