Adipurush का पहला गाना यूट्यूब पर छाया, ऐसे मिजाज में दिखे कृति-प्रभास
आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है। इसमें कृति सेनन और प्रभास की कमाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।;
Adipurush Song Ram Siya Ram: प्रभास और कृति सेनन (Prabhas and Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी ओम राउत ने निभाई हैं। आखिरकार अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। यूट्यूब पर रिलीज होने के तुरंत बाद प्रभास-कृति का ये सॉन्ग छा गया है। इस गाने का नाम राम सिया राम (Ram Siya Ram) है।
रिलीज होते ही छाया आदिपुरुष का सॉन्ग
आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा रिलीज हुए सॉन्ग से लगाया जा सकता है। रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही 'राम सिया राम सॉन्ग' ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है। फिलहाल तक गाने को 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) के लिखित गाने को सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने गाया है। गाने के बोल को सुनने के बाद दर्शक भक्ति में डूब गए हैं। पैन इंडिया स्टार प्रभास ने बीते दिन ही गाने के रिलीज को लेकर अपडेट दिया था। ऐसे में फैंस के लिए सॉन्ग का रिलीज होने किसी तोहफे से कम नहीं है।
लोगों को पसंद आया आदिपुरुष का ट्रेलर
बता दें कि पिछले साल फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था, इसे लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। इतना ही नहीं, विवाद के चलते फिल्म को बैन करने तक की मांग उठाई गई थी। लेकिन बीते महीने रिलीज आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर (Adipurush Trailer) को लोगों ने पसंद किया। अब रिलीज हुए सॉन्ग ने फैंस की उत्सुकता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। साथ ही, गाना रिलीज के बाद ही पॉपुलर हो गया है।
ये भी पढ़ें: पहले फोटोशूट के बाद रोई थीं कृति सेनन, वजह जान हो जाएंगे इमोशनल
इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष फिल्म
आदिपुरुष फिल्म के कुछ टीजर और मोशन पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। गौर करने की बात है कि फिल्म पर रामायण के किरदारों को गलत संदर्भ में दिखाने के आरोप लगाए गए थे। इन चीजों को सही करने के चलते ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को भी टाल दिया था। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट काफी पास आ गई है। वहीं, फिल्म की कास्ट भी प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म (Prabhas Starrer Film) 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।