Salaar Teaser : प्रभास की 'सालार' फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज, इस एक्टर ने चुराया फैंस का दिल
प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar Teaser) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इसकी जानकारी प्रभास (Prabhas instagram post) ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है।;
Salaar Teaser : प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सालार' (Salaar Teaser) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इसकी जानकारी प्रभास (Prabhas instagram post) ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है। प्रभास के फैंस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं। यह टीजर गुरुवार की सुबह रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत एक्टर टीनू आनंद से होती हैं, एक्टर के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और वह सुर्खियों में आ गए हैं।
सालार फिल्म को डायरेक्टर प्रशांत नील है। फिल्म निर्माता के इस टीजर को सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रिलीज किया है। इस वजह से दर्शकों में यह क्रियोसिटी पैदा हो गई है कि फिल्म के टीजर को इतनी सुबह-सुबह क्यों रिलीज किया गया। इस टीजर को देखकर आपको केजीएफ की याद जरूर आ जाएगी। इसमें भी जोरदार एक्शन की झलक दिखाई दे रही है।
जैसा कि आप टीजर में देख सकते हैं कि एक्टर टीनू आनंद बहुत सारे लोगों से घिरे हुए हैं, सभी के हाथ में बंदूके हैं। वह उन सबके बीच डायलॉग देते हैं, इसके बाद प्रभास की झलक देखने को मिलती है। वह धमाकेदार एक्सन मोड में नजर आ रहे हैं। पिछले दो घंटे में इस टीजर को दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह 540 के लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
प्रभास की 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन समेत कई सितारे नजर आएंगे। वहीं यह फिल्म हिंदी, तेलगु, मलयालम, तमिल और कन्नड समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है प्रभाष
बता दें कि प्रभास जब से सुर्खियों में छाएं हुए हैं, तब से उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हुई है। प्रभाष ने इस फिल्म में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया है। आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है।
ये भी पढ़ें - 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना की 'तेजस', सामने आई तस्वीरें