प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस तरह दिया वीकेंड ट्रीट, फैंस बोले- 'एक दम झक्कास'
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने स्टाइलिश लुक से फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के बीच बने रहने के लिए वह आए दिन फोटोज शेयर करती हैं। इस बीच एक्ट्रेस के वीकेंड की शुरुआत लॉस एंजेलिस में एक सनकिस्ड सेल्फी के साथ हुई।;
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने स्टाइलिश लुक से फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के बीच बने रहने के लिए वह आए दिन फोटोज शेयर करती हैं। इस बीच एक्ट्रेस के वीकेंड की शुरुआत लॉस एंजेलिस में एक सनकिस्ड सेल्फी के साथ हुई। इस फोटो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
प्रियंका ने एक कार सेल्फी शेयर की है जिसमें वह सफेद शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने सिंपल लुक को गोल्डन चेन और ईयररिंग्स से पूरा किया। एक्ट्रेस न्यू मदरहुड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं। प्रियंका ने इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए पति निक जोनास के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। तस्वीर को साझा करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में कहा, "जस्ट हियर.. गेटिंग थ्रू"। इस पोस्ट पर एक फैन्स ने लिखा, "एक दम झक्कास" तो दुसरे ने लिखा, "आप रियल स्टाइल आइकॉन हो"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "सो स्टनिंग।"
प्रियंका ने अपनी कार में 'गेट आउट द वे' पर थिरकते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी अपलोड की। इससे पहले उन्होंने एथनिक वियर में खूबसूरत तस्वीरे शेयर की थी। इन तस्वीरों में प्रियंका ने पीले कलर का कुर्ता और क्रीम कलर का प्लाजो पहना हुआ है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "जब सूरज बिल्कुल सही निकलता है।" वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को अपने 'टेक्स्ट फॉर यू' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। वह शिल्पी सोमाया गौड़ा के उपन्यास 'द सीक्रेट डॉटर' के एक कन्वर्शन में भी एक्टिंग करेंगी, जिसमें सिएना मिलर के साथ स्क्रीन साझा करेगी। इसके अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी।