Raj Kundra Pornography Case: शर्लिन चोपड़ा के लपेटे में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, FIR दर्ज कर लगाए गंभीर आरोप

फिल्म इंडस्ट्री में पॉर्नोग्राफी केस के चलते खबरों में आए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा की मुसीबते एक बार फिर से बढ़ने वाली है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा और राज दोनो के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है;

Update: 2021-10-16 05:55 GMT

फिल्म इंडस्ट्री में पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) के चलते खबरों में आए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबते एक बार फिर से बढ़ने वाली है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शिल्पा और राज दोनो के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। शर्लिन चोपड़ा ने राज और शिल्पा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 14 अक्टूबर को प्राथमीकि दर्ज कराई है।

इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के ट्वीट से सामने आई है। एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा, "14 अक्टूबर को, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज की। शर्लिन ने कहा, 'मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत दर्ज कराई है'।" इसके साथ ही शर्लिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बिजनेसमैन राज कुंद्रा और शिल्पा पर कई गंभीर आरोप लगाती हुईं नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि राज कुंद्रा ने उन पर यौन उत्पीड़िन मामले को वापस लेने का दबाव बनाया है साथ ही उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी भी दी है।

बता दें कि पिछले कई महीनों से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की किस्मत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के चलते राज एक महीने तक जेल की हवा खा चुके हैं। फिलहाल बिजनेसमैन बेल पर बाहर हैं। वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा उन पर पहले भी कई आरोप लगा चुकी हैं। इतना ही नहीं शर्लिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियोज शेयर करते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर कई आरोप लगाती रही हैं। 

Tags:    

Similar News