Rajeev Sen और Charu Asopa के रास्ते हुए अलग, Divorce के बाद शेयर किया नोट

Rajeev-Charu Got Divorced: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू आसोपा (Charu Asopa) का तलाक हो गया है। राजीव ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नोट के साथ इस बात की जानकारी दी है।;

Update: 2023-06-08 13:15 GMT

Rajeev Sen and Charu Asopa Divorced: राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) का तलाक हो गया है। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में तलाक के लिए अर्जी दी थी। हाल ही में, राजीव सेन ने कन्फर्म करते हुए बताया था कि तलाक को लेकर आखिरी सुनवाई 8 जून को यानी आज होनी थी। तलाक फाइल करने से पहले, अलग हुए जोड़े ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान भी दिए थे। चारू असोपा ने राजीव सेन पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में चारू ने यह भी साझा किया था कि वे अपनी बेटी की खातिर कुछ शर्तों पर साथ हैं। इसके बाद से राजीव और चारू को कई बार साथ स्पॉट किया गया है।

राजीव सेन और चारू असोपा को मिली तलाक की मंजूरी

राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) के तलाक की आखिरी सुनवाई पूरी होने के साथ ही दोनों का तलाक हो गया। राजीव सेन इस न्यूज को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। राजीव ने अपनी एक पुरानी तस्वीर अपलोड करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "कोई अलविदा नहीं है! बस दो लोग है जो बस एक-दूसरे को संभाल नहीं पाए। प्यार बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के मॉम और डैड रहेंगे।" बता दें कि चारू असोपा ने अभी तक खबर पर कोई कमेंट नहीं किया है और न ही कोई पोस्ट किया है।


राजीव सेन और चारूअसोपा के रिश्ते में थीं मुश्किलें

चारू असोपा और राजीव सेन कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। इसके बाद दोनों 9 जून 2019 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 2021 में चारू और राजीव माता-पिता बने थे। उन्होंने अपनी लाइफ में एक क्यूट सी बेटी जियाना का स्वागत किया था। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों अपने रिश्ते में परेशानियों का सामना कर रहे थे। वहीं, चारू ने यह दावा भी किया था कि राजीव ने गर्भावस्था के दौरान उन्हें अकेला छोड़ दिया और उन पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया। 

Also Read: चारू असोपा को चाहिए सुष्मिता सेन के भाई से तलाक, राजीव ने एक्ट्रेस पर लगाया पहली शादी को छिपाने का आरोप

Tags:    

Similar News