राजू पंजाबी की मौत के बाद फैंस को लगा गहरा सदमा, इंस्टाग्राम पर कमेंट कर पूछ रहे सवाल!
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (raju punjabi) का मंगलवार को निधन हो गया है। वह केवल 40 साल के थे। इस घटना से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सिंगर इस दुनिया में नहीं रहें।;
raju punjabi dies : हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (raju punjabi) का मंगलवार को निधन हो गया है। वह केवल 40 साल के थे। इस घटना से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सिंगर इस दुनिया में नहीं रहें। राजू के फैंस इंस्टाग्राम अकाउंट (raju punjabi Instagram post) पर कमेंट कर उनके निधन को लेकर आ रही खबरों को लेकर सच्चाई जानना चाहते हैं।
दरअसल, सिंगर राजू पंजाबी के इंस्टाग्राम अकाउंट (raju punjabi Instagram) पर 230K फॉलोअर्स है। उन्होंने एक हफ्ते पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट (raju punjabi last Instagram post) की थी। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजू एक चारपाई पर लेटे हुए हैं और अपने गाने को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है। जिसे प्रमोट करने के लिए उन्होंने कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
ये कमेंट्स कर रहे फैंस
एक फैन ने लिखा- विश्वास नहीं हो रहा है। भोला बाबा भाई की आत्मा को शांति दे, परिवार को हिम्मत दें ओम शांति। दूसरे ने लिखा- हरियाणा का एक बेमिसाल चेहरा इस दुनिया को अलविदा कह गया Rip'' । एक अन्य ने लिखा- मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा। वहीं अन्य कई ने लिखा- क्या राजू पंजाबी इस दुनिया में है या नहीं, क्या जो न्यूज आ रही है वो सही है...? ।
कई दिनों से थे बीमार
बता दें कि सिंगर राजू पंजाबी पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। इस घटना से उनके फैंस काफी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक हरियाणा के किसी बड़े सिंगर ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- Raju Punjabi: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन