सलमान खान के पसंदीदा कॉरियोग्राफर ने दिया राखी सावंत को काम, गाने के बजट में आ जाएगी दो लग्जरी कार
बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत लंबे समय के बाद खुशी नजर आई है। लेटेस्ट वीडियो में राखी कहती नजर आ रही है कि इतने दिनों से आप लोगों ने मुझे रोते हुए ही देखा है। आइए जान लेते हैं कि किस वजह से एक्ट्रेस खुश दिख रही है।;
Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ में चल रहा विवाद तो किसी से छिपा नहीं है। पैपराजी के सामने अक्सर एक्ट्रेस अपने पति आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाती नजर आती है। शादी का खुलासा करने के बाद पति पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाने तक एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे लगातार किए हैं। कोर्ट में भी आदिल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस बीच लंबे समय के बाद एक्ट्रेस के चेहेर पर खुशी नजर आई है। लेटेस्ट वीडियो में राखी कहती नजर आ रही है कि इतने दिनों से आप लोगों ने मुझे रोते हुए ही देखा है। आइए जान लेते हैं कि किस वजह से एक्ट्रेस खुश दिख रही है।
राखी सावंत ने शुरू की गाने की शूटिंग
एक्ट्रेस ने खुद जानकारी दी है कि वो अपने करियर के सबसे महंगे गाने में नजर आने वाली है। पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस बता रही है कि फाइनली वो शूटिंग करने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो 70 से 80 लाख के बजट वाले गाने में काम करने वाली है। गाने को लेकर राखी ने कहा कि जो कुछ मेरी जिंदगी में चल रहा है। उसे लेकर हमारे अल्तमस जी ने एक गाना बनाया है। इस शूट करने की जिम्मेदारी सलमान खान के स्पेशल कोरियोग्राफर मुद्दसर भाई निभा रहे हैं।
कोर्ट कचहरी के चक्कर काट परेशान हुई राखी
राखी सावंत ने आगे कहा कि अब बहुत कोर्ट कचहरी हो गया है। निगेटिव चीजों को मैंने अपनी जिंदगी से निकाल दिया है। अब मैं केवल काम करना चाहती हूं। आज सुबह मैं इंस्टा लाइव में रो रही थी। लेकिन मैं लोगों को हंसाने के लिए जानी जाती हूं। राखी का मानना है कि उनकी जिंदगी में जब कोई मुश्किल आती है, तो वो भी दुखी हो जाती है। कुछ लोग उन्हें जज भी करते हैं। इसके बाद राखी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक गाना गाया कि जीना यहां मरना यहां इसके सिवा आखिर जाना कहां।