Raksha Bandhan Review: बहनों के प्यार और भाई के त्याग को खूबसूरती से दिखाती है रक्षाबंधन की कहानी, पढ़े मूवी रिव्यू

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म "रक्षाबंधन" (Raksha Bandhan Movie Review) ने लोगों का दिल जीत लिया है।;

Update: 2022-08-11 07:32 GMT

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के पावन अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म "रक्षाबंधन" (Raksha Bandhan Moview Review) ने लोगों का दिल जीत लिया है। जैसा की फिल्म के नाम से आपको पता चल ही रहा है कि यह कहानी भाई-बहन के अटूट प्यार और मजबूत रिश्ते को दर्शाती है। इस फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि लंबे अरसे बाद बॉलीवुड का वो दौर वापस लौटा है, जब फिल्में परिवार के साथ बैठकर देखने वाली हुआ करती थीं। यह फिल्म काफी रिलेटेबल इसलिए भी है क्योंकि कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म रक्षाबंधन पर आपको इमोशंस के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने के लिए काफी है, समाज की कुरीतियों को बिना किसी झिझक और फ़िल्टर के जनता तक पहुंचाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय ने अपनी फिल्म रक्षाबंधन के जरिये वियूअर्स के दिलों में जगह बनाई है। तो आईए अब आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसे पैसा वसूल है और आपको यह फिल्म अपने भाई-बहनों केसाथ क्यों देखनी चाहिए।

खिलाड़ी कुमार की फिल्मी पर्दे पर हुई धमाकेदार वापसी

अगर बात करें फिल्म रक्षाबंधन की स्टार कास्ट (Raksha Bandhan Movie Star Cast) के बारे में तो फिल्म में अक्षय कुमार (लाला केदारनाथ), भूमि पेडनेकर (सपना), सादिया खतीब (गायत्री), स्मृति श्रीकांत (लक्ष्मी), सहेजमीन कौर (सरस्वती), दीपिका खन्ना (दुर्गा ) मुख्य भूमिका में हैं। कहानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की है, जहां लाला केदारनाथ की गोल गप्पे और चाट की दूकान बहुत ही ज्यादा मशहूर है। प्रेग्नेंट औरतें लाला की चाट और गोलगप्पों की दीवानी हैं, जिसकी वजह ये है कि वह मानती है लाला की दूकान से चाट आदि खाने से उन्हें बीटा नसीब होगा। इसलिए वह रोज दूकान खुलने से पहले वहां लाइन लगाकर खड़ी रहती हैं, जिस पर लाला केदारनाथ कहते हैं कि सारा खेल ही लड़कों का है आप सभी को एक लड़का चाहिए और मुझे चार। अब आप सोच रहे होंगे लाला केदारनाथ को चार लड़के क्यों चाहियें? तो इसका जवाब है उनकी चार बहने गायत्री, लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा। लाला की जिंदगी का एक ही मकसद है अपनी बहनों की शादी करवाना, वहीं दूसरी तरफ फिल्म में लाला के बचपन के प्यार सपना का किरदार भूमि पडनेकर निभा रही हैं।

फिल्म में इमोशंस और ह्यूमर के बीच बनाया गया है परफेक्ट बैलेंस

सपना के पिता चाहते हैं कि लाला और उनकी बेटी की जल्द से जल्द शादी हो जाए, यही कारण हैं कि वह हर समय लाला के पीछे पड़े रहते हैं। लेकिन लाला केदारनाथ ने भी अपनी मां को वचन दिया था कि अपनी चार बहनों की शादी से पहले वह अपना घर नहीं बसाएंगे। यही कारण है कि वह अपनी बहनों की शादी में देने के लिए दहेज इकट्ठा करने के लिए दिलों जान से मेहनत कर रहे हैं। यहां हमारे सामने आती है लड़कियों के विकास को और कई जगहों पर तो उनके जनम को ही रोकने वाली समाज की बहुत बड़ी कुरीति। दहेज वो कड़वा जहर है जिसके चलते बेटियों को जनम ही नहीं लेने दिया जाता या फिर उनके पिता कर्जे में डूबकर अपनी जमा-पूंजी लगाकर अपनी लाड़ली को घर से विदा करते हैं। रक्षाबंधन फिल्म में बहनों की मस्ती भी है और भाई की तपस्या भी। इस मूवी के इमोशनल और फनी सीन्स का परफेक्ट बैलेंस आपको बोर नहीं होने देगा।

दर्शकों के दिलों को छूती है फिल्म की कहानी

अगर एक्टिंग की बात की जाए तो अक्षय कुमार यानी लाला की चारों बहनों खासकर उनकी बहन गायत्री (सादिया खतीब) की एक्टिंग को बहुत सराह जा रहा है, उन्होंने बहुत ही दमदार रोले किया है। फिल्म में भूमि पडनेकर और अक्षय की केमिस्ट्री भी बहुत पसंद की जा रही है और बाकि बहनों की एक्टिंग भी शानदार है। खुद अक्षय कुमार ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से जस्टिस किया है, उन्हें अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए कोई महनत भी नहीं करनी पड़ी है। हम यह कह सकते हैं कि दिल से निकली फिल्म की स्टोरी दर्शकों के दिलों तक पहुंची है। इस फिल्म में स्टोरी ही असली हीरो है, तो ओवरआल यह मूवी पूरी तरह पैसा वसूल है।

Tags:    

Similar News