Ranbir Kapoor: सेल्फी लेने पर आगबबूला हुए रणबीर कपूर, गुस्से में फैन के साथ की ये हरकत
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो एक फैन पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं। देखिये वीडियो...;
Ranbir Kapoor Viral Video: बॉलीवुड सेलेब्स का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलता है। अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स के साथ उनके फैंस सेल्फी लेते नजर आते हैं। ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेस अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते हैं। इस बीच एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो फैन के साथ फोटो क्लिक करवाने के दौरान गुस्से में आगबबूला हो जाते हैं। इतना ही नहीं, रणबीर गुस्से में फैन का फोन हाथ से छिनकर पीछे फेंक देते हैं। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार देते नजर आ रहे हैं।
फैन पर निकला रणबीर का गुस्सा
पैपराजी पेज वायरल भयानी पर रणबीर कपूर की एक वीडियो (Ranbir Kapoor Viral Video) अपलोड की गई है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि रणबीर के साथ उनका एक फैन खुशी-खुशी सेल्फी लेने के लिए पोज देता है। पहले तो रणबीर भी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हैं। लेकिन, फैन ने एक बार फिर सेल्फी ली तो रणबीर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और फैन का फोन पीछे फेंक दिया। रणबीर का अपने फैंस के साथ ऐसा व्यहवार करना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर हैरानी भरे रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल हुआ रणबीर का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये एक एड वीडियो है, जिसका अगला पार्ट अभी आना बाकी है। वहीं, रणबीर की वीडियो से नाराज होकर कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाते भी नजर आ रहे हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैंस तरह-तरह की बाते कह रहे हैं। एक ने लिखा- 'और बनो इसके फैन।' दूसरे ने कहा, 'शायद रणबीर उस लड़के को एक अच्छा फोन दिलाना चाहते होंगे।' एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा- 'आखिर ऐसा भी क्या हो गया?' रणबीर के कुछ फैंस का मानना है कि 'एक्टर उस फैन की हरकतों से परेशान हो गए होंगे। इसी वजह से उन्होंने ऐसा किया है।'
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा चर्चित एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर मार्च महीने में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस फिलम के जरिए मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। होली के मौके पर फिल्म 8 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।