Deva Deva Song: रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज, फैंस को आया बेहद पसंद

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir and Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं। एक्टर रणबीर कपूर बता चुके हैं कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) फिल्म को बनाने के लिए 5 साल दिए हैं। ये फिल्म डायरेक्टर आयान मुखर्जी और रणबीर (Ayan Mukerji and Ranbir) के लिए काफी खास है।;

Update: 2022-08-08 12:47 GMT

Bharmastra Film Deva Deva Song Out now: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir and Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं। एक्टर रणबीर कपूर बता चुके है कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) फिल्म को बनाने के लिए 5 साल दिए हैं। ये फिल्म डायरेक्टर आयान मुखर्जी और रणबीर (Ayan Mukerji and Ranbir) के लिए काफी खास है। अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ब्रह्मास्त्र फिल्म का नया गाना (new song) आज रिलीज हो चुका है।

देवा देवा गाना हुआ लॉन्च

मल्टी कास्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा गाना 'देवा देवा' (Deva Deva) रिलीज किया जा चुका है। इस गाने को कुछ घंटो के अंदर काफी ज्यादा लोगों ने यूटयूब पर देख लिया है। दरअसल देवा देवा गाने को एक मॉर्डन डिवोशनल गाना भी कहा जा सकता है। बता दें कि धार्मिक शब्दों से बने इस गाने को वेस्टर्न म्यूजिक (western music) के साथ कमपोज किया गया है। इस सॉन्ग की वीडियो में रणबीर कपूर अपनी अग्नी शास्त्र के साथ एक नए सफर पर निकलते नजर आते हैं। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) को एक मार्गदर्शक की भूमिका में दिखाया गया है। वीडियो में उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आती है।


Full View

गाने में कि गई भगवान शिव की उपासना

फिल्म के इस गाने में रणबीर कपूर को अलग-अलग लोकेश्न (different locations) पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें गाने में जंगल, पहाड़ और बर्फीले मैदान पर अपने अग्नी अस्त्र के साथ तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। आलिया भी इस गाने में उनके साथ दिख रही है। साथ ही दोनों के बीच रोमांस (romance) की झलक भी देखने को मिल रही है। देवा देवा गाने में भगवान शिव की उपासना की गई है। दरअसल इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। 

Tags:    

Similar News