न्यूड फोटोशूट के बाद Ranveer Singh का नया लुक हुआ वायरल, फैंस कर रहे दिलचस्प कमेंट
Ranveer Singh New Look: बॉलीवु़ड के पॉपुलर अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh nude photoshoot) काफी वायरल हुआ। इसके बाद एक्टर अब बेहद अलग और संस्कारी लुक में नजर आ रहे हैं।;
Ranveer Singh New Look: बॉलीवु़ड के पॉपुलर अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh nude photoshoot) काफी वायरल हुआ। इसके बाद एक्टर अब बेहद अलग और संस्कारी लुक में नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से एक्टर खबरों की सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल रणवीर ने न्यूड फोटोशूट से सभी को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं रणवीर की न्यूड तस्वीरों पर विवाद अभी तक नहीं रुका है। इस बीच एक्टर ने एक बार फिर अपनी नई लुक से सभी को हैरान कर दिया है।
रणवीर सिंह अपने अतरंगी और नए ड्रैस एक्सपेरिमेंट के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बता दें कि न्यूड तस्वीरों पर रणवीर को ट्रोल भी किया गया लेकिन उनके कुर्ता-पायजामा के आउटफिट (kurta-pyjama outfit) पर फैंस ने उनकी काफी तारीफ की है। विवादों के बीच एक्टर ने अपनी नई लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्टर खूूब वाहवाही भी बटौर रहे हैं। दरअसल रणवीर सिंह हाल ही में एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए, जिसमें वे व्हाइट-कुर्ता पायजामा पहनकर गए।
रणवीर के फैंस हुए खुश
रणवीर के फैंस (Ranveer fans) सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें इस तरह की ही आउटफिट पहनने की सलाह भी दे रहे हैं। बता दें कि कुछ यूजर के कमेंट काफी ज्यादा फनी भी है। वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि ट्रेडिशनल अटायर में फायर लग रहे हो। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा- फुल कपड़ों में अच्छे लग रहे हो तथा एक फैन ने रणवीर की तारीफ में लिखा- सलवार-कमीज में डीसेंट लग रहे हो।