Sachin Tendulkar ने देखी Sam Bahadur, विक्की कौशल बोले- मेरे बचपन के हीरो ने मेरी फिल्म...
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) से टक्कर देखने को मिल रही है।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) से टक्कर देखने को मिल रही है। यही वजह से यह एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस में कम कमाई कर पाई है। फिल्म ने पिछले दो दिन में 15.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं एनिमल फिल्म की बात करें यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
दरअसल, विक्की कौशल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! धन्यवाद सचिन तेंदुलकर सर.....मैं आपको हमेशा याद रखूंगा।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर और जहीर खान जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मुंबई में 'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग में गए थे। इसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल की तारीफ भी की थी। फिल्म को देखने के बाद 'सैम बहादुर' फिल्म देखने के बाद दर्शक विक्की कौशल के किरदार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Animal : अचानक से फूट-फूटकर रोने लगे बॉबी देओल