अपनी 57th Wedding anniversary पर सायरा बानो ने शेयर की शादी की वीडियो, बोली- दिलीप कुमार से...

एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि दिलीप कुमार से शादी करना उनका सपना था।;

Update: 2023-10-11 10:27 GMT

Entertainment News: सायरा बानो (Saira Banu) की शादी को 57 साल हो चुके हैं। उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 को एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शादी की थी, अगर आज दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार इस दुनिया में होते तो अपनी पत्नी के साथ की शादी की सालगिरह (wedding anniversary) मना रहे होते। अपने इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। 

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा -  आज 11 अक्टूबर को हमारी शादी की सालगिरह है। मैं उन सभी को आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमेशा सोच-समझकर मुझे दिलीप साहब और मेरे दोनों के लिए इस जादुई दिन की यादें भेजी हैं। जब लाखों लोगों के लिए समय हमारे लिए रूका हुआ था...आकाश में चमकते सितारों की खुशी। मैं 57 साल से उनकी पत्नी के रूप में जानी जाती हूं। लोगों ने अक्सर मुझसे पूछा है...दिलीप कुमार साहब...'शहंशाह' से शादी करना कैसा था और मैंने लोगों को इसके जवाब में हमेशा कहा कि ऐसा महसूस होता है जैसे "बिना कड़ी मेहनत किए एक सिंहासन शेयर करना!"।

सायरा बानो ने कहा एक रियल सिंड्रेला की कहानी है

एक्ट्रेस सायरा बानो ने आगे लिखा कि यह एक रियल सिंड्रेला की कहानी है। जिसमें ऐसा हर दिन नहीं होता कि एक लड़की इतनी भाग्यशाली हो कि उसकी शादी उसके सपनों के शहजादे से हो जाए। दिलीप से शादी करना उनका सपना था, जो पूरा हो गया।

बता दें कि जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी की थी। तब वह केवल 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 के थे। सायरा बानो ने आखिरी वक्त तक अपनी पति दिलीप कुमार की सेवा की। दोनों के प्यार के किस्से आज भी मसहूर है। दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन सात जुलाई 2021 को हो गया था। इस घटना से सायरा बानो पूरी तरह टूट गईं थी। लेकिन, दीलीप की प्यार की ताकत ने उन्हें फिर से खड़ा किया और अब वह दिलीप कुमार के प्रति अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के सहारे शेयर करती रहती हैं। 

ये भी पढ़ें- Sitare Zameen Par फिल्म में एक्टिंग करेंगे Aamir Khan

Tags:    

Similar News