सलमान खान के Birthday पर कैटरीना कैफ ने शेयर की ये खास तस्वीर, लिखा...
बॉलीवुड के दंबग खान सलमान (Salman Khan) 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भाईजान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर सुबह से ही #Tiger3 Trending with #HappyBirthdaySalmanKhan, #Pathan ट्रेंड हो रहा है।;
बॉलीवुड के दंबग खान सलमान (Salman Khan) 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भाईजान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर सुबह से ही #Tiger3 Trending with #HappyBirthdaySalmanKhan, #Pathan ट्रेंड हो रहा है। वहीं कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है। सलमान खान के बर्थडे पर उनकी खास दोस्त कटरीना (Katrina Kaif) ने भी उन्हें बधाई दी है।
दरअसल, कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सलमान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''Happy Birthday - आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, प्यार और चमक हमेशा आपके साथ रहे''
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर हिट रही। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था, फैन्स को लगता था कि रील लाइफ का यह कपल रियल लाइफ में भी साथ रहेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ कैट ने विक्की कौशल कोअपने हमसफर के रुप में चुना और 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई।
सलमान और कैट के अफेयर को लेकर खबरों का बाजार कई बार गर्म हुआ। खबरें तो ऐसी भी आई थी कि कटरीना को बॉलीवुड में लाने के लिए सलमान ने उनकी काफी हेल्प की। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार हैं और वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सलमान और कैटरीना की यह जोडी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में भी नजर आएगी।