Bigg Boss OTT 2: दो हफ्ते के लिए एक्सटेंशन हुआ 'बॉस ओटीटी 2' शो, सलमान खान ने किया Confirm

बिग बॉस ओटीटी 2 रियलिटी शो को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी पुष्टि शो के होस्ट सलमान खान ने एपिसोड में की है।;

Update: 2023-07-09 05:36 GMT

Bigg Boss OTT 2 Extension:  बिग बॉस ओटीटी 2 रियलिटी शो (Bigg Boss OTT 2) को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी पुष्टि शो के होस्ट सलमान खान (Bigg Boss OTT 2 Host Salman) ने शनिवार को 'वीकेंड के वार' में की है। शो के एक्सटेंशन का कारण बताया जा रहा है कि केवल दो हफ्तों में इस शो को 400 करोड़ मिनट से ज्यादा बार देखा गया है। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट (contestants) से कहा कि दर्शकों ने उन्हें शो में जितनी बार देखा है, वह कंटेस्टेंट के पूरे करियर में देखी गई तुलना से कहीं ज्यादा है। यह समझाते हुए कि कंटेस्टेंट को बिग बॉस ओटीटी पर अपना सर्वश्रेष्ठ क्यों दिखाना चाहिए। सलमान ने कहा, “आपने अपने करियर में जो भी काम किया है, वह पिछले तीन हफ्तों में लोगों ने आपको यहां जितना प्यार दिया है, वह उससे बहुत कम है।”

सलमान ने आगे कहा कि अब ये आप लोगों की जिम्मेदारी है कि लोगों का और ज्यादा प्यार पा सको। आप सभी को अपने आप पर काम करने की ज्यादा जरूरत है न कि किसी दूसरे पर। यह अपनी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी बात है कि आपको सिर्फ अपने लिए काम करने की जरूरत होती है। आपके बाल, आपके कपड़े, आपका शरीर, आपका मेकअप...आप सिर्फ अपने आप पर काम करते हैं। 

छह हफ्ते के लिए शुरू हुआ था शो

बिग बॉस ओटीटी 2 को मेकर्स ने सिर्फ छह हफ्तों के लिए शुरू कर किया था, लेकिन दर्शकों के प्यार को देखेते हुए शो को और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं।



ये भी पढ़ें - Shoaib Ibrahim: जल्द घर आएगा शोएब इब्राहिम और दीपिका का बेटा, एक्टर ने बताया अब ऐसी है हालत

Tags:    

Similar News