BB 16: सलमान खान ने अब्दू रोजिक को दिया बड़ा तोहफा, हंसने लगे बिग बॉस हाउस के सभी सदस्य

बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार कई वजह से खास होने वाला है। एक तरफ अब्दू रोजिक को तोहफा मिलने वाला है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट को डाट भी सलमान लगाने वाले हैं। रिपोर्ट में पढ़ें कैसा होगा बिग बॉस का पहला वीकेंड का वार...;

Update: 2022-10-07 09:58 GMT

Bigg Boss 16 Weeked ka Vaar: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का लेटेस्ट सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार होने वाला है। शो का पहला सप्ताह पूरा होने पर सलमान खान किसे डाटेंगे और किसके गेम की तारीफ करेंगे। यह हर कोई जानना चाहता है। इस बीच मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर कर वीकेंड के वार के एपिसोड की झलक दिखाई हैं। सलमान खान (Salman Khan) अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को एक खास तोहफा देने वाले हैं।

सलमान ने अब्दू को डंबल किए गिफ्ट

कलर्स टीवी के अधिाकरिक ट्वीटर अकाउंट पर शुक्रवार के वार का प्रोमो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान शो के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक का नाम लेकर उनसे बात करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद कहते हैं कि अब्दू आपके लिए एक खास तोहफा बिग बॉस ने भेजा है। इतना सुनते ही अब्दू खुशी से झूम उठते हैं। गिफ्ट के बॉक्स को खोलने के बाद पता चलता है कि इसमे डंबल हैं। बता दें कि अब्दू ने हाल ही में बॉडी वर्कआउट करने के लिए कम वेट के डंबल की डिमांड बिग बॉस से की थी। इस विश के पूरा होने पर अब्दू खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। घरवालें भी उनको देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ने अब्दू रोजिक को कहा कुछ ऐसा

सलमान खान अब्दू को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि वो बॉडी वर्काआउट करना चाहते हैं ताकि घर की खूबसूरत लड़कियों को इंप्रेस कर सके। इतना सुनने के बाद अब्दू शर्म से लाल हो जाते हैं। इसके बाद सलमान सभी घरवालों के साथ बैठकर डिनर करते हैं। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स को शो से जुड़ी सलाह भी देते नजर आते हैं। वीकेंड के पहले वार पर सलमान का शांत स्वभाव देख फैंस हैरान होने के साथ उनकी इस बात की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

मान्या और श्रीजता डे के बीच छिड़ी जंग

वीकेंड के स्पेशल एपिसोड हो और घरवलों के बीच पंगा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सीजन के पहले ही एपिसोड में मान्या और श्रीजिता डे के बीच कैट फाइटिंग देखने को मिलेगी। प्रोमो में देखा जा सकता है कि मान्या टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता के एक्टिंग करियर पर सवाल उठाती है। हालांकि इस बात की पूरी जानकारी एपिसोड को देखने के बाद ही मिलेगी की दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ।

Tags:    

Similar News