सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर फैंस के बीच लगातार बज बना हुआ था। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathan) की रिलीज डेट की घोषणा के बाद फैंस को अब दूसरे खान के फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।;
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर फैंस के बीच लगातार बज बना हुआ था। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathan) की रिलीज डेट की घोषणा के बाद अब दूसरे खान के फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। सलमान स्टारर 'टाइगर 3' का इंतजार अब आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि सुपरस्टार ने अपने फैंस को रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है।
इस बारे में सलमान और कटरीना ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ईद 2023 पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सलमान ने फिल्म का एक टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम सब अपना अपना ख्याल रखें..2023 ईद पर टाइगर3 आ रहा है...सब वहीं रहें..हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। 21 अप्रैल 2023 को #Tiger3 को #YRF50 के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें। #KatrinaKaif | #मनीश शर्मा | @yrf| #टाइगर3''।"
इस टीजर में सलमान खान अपने मुंह पर स्कार्फ ओढ़े हुए हैं जिसके बाद कटरीना उन्हें कहती हैं, "अब तुम्हारी बारी है, तुम तैयार हो?" इसपर सलमान अपने टशन में कहते हैं कि "टाइगर हमेशा ही तैयार रहता है।" बता दें कि इस घोषणा के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश हैं और फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं। वैसे तो फिल्म के रिलीज में अभी लम्बा समय है अब देखना दिलचस्प होगा सलमान और कटरीना की जोड़ी फिल्म में क्या धमाल मचाती है।