काली लुंगी में फिल्म के सेट पर दिखे 'भाईजान', सलमान का नया लुक देख एक्साइटेड हुए फैंस

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर की लुंगी में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।;

Update: 2022-12-01 08:00 GMT

Salman Khan Viral Video: फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से पॉपुलर अभिनेता सलमान खान का क्रेज फैंस के बीच नेक्सट लेवल पर देखने को मिलता है। सलमान भी अपने फैंस की इच्छा को पूरा करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर के दबंग अंदाज को बेहद पसंद किया जाता है। इस बीच अभिनेता की लेटेस्ट लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया है, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सलमान का वीडियो आया सामने

सलमान खान लेटेस्ट वीडियो में ब्लैक कलर की लुंगी पहने नजर आ रहे हैं। इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग सेट का लुक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान फिल्म के सेट से निकलकर तेजी से अपनी कार की ओर जा रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास मौजूद सिक्योरिटी उन्हें प्रोटेक्ट करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान की ब्लैक लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।

100 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म

'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान अहम किरदार की भूमिका निभाने वाले हैं। उनके साथ पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल भी नजर आने वाली है। साथ ही, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। इनके अलावा पूजा हेगड़े भी लीड रोल में दिखेंगी। सलमान की अपकमिंग फिल्म को 100 करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी निभा रहे हैं। वायरल फोटोज को देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म बेहद खास होने वाली है। मेकर्स ने हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट को बदलकर 21 अप्रैल 2023 कर दिया था। 

Tags:    

Similar News