'सुपरस्टार टैग' पर बोले सलमान खान, मेरी आदतें Superstar के जैसी नहीं, मैं...

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने 'सुपरस्टार टैग' के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 'टाइगर' की फ्रेंचाइजी में काम करने का मौका कैसे मिली।;

Update: 2023-11-24 06:23 GMT

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने 'सुपरस्टार टैग' के बारे में बात की। जब सलमान ने कहा कि उनकी आदतें सुपरस्टार के जैसी नहीं है। सलमान ने ये भी कहा कि उनमें सुपरस्टार जैसा कुछ भी नहीं है। इसके अलावा बॉलीवुड के दबंग खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी सुपरस्टार जैसा महसूस नहीं किया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। उन्हें कभी भी सुपरस्टार जैसा महसूस नहीं हुआ। सलमान खान ने आगे कहा कि उनकी आदतें सुपरस्टार जैसी नहीं हैं। वह जिस तरह से ट्रेवल करते हैं, जिस तरह से कपड़े पहनते हैं, वह ऐसा कुछ भी नहीं करते जो सुपरस्टार जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि उनका दिमाग उस तरह से तैयार नहीं है। उनके बारे में कुछ भी सुपरस्टार जैसा नहीं है। बिल्कुल भी नहीं। टाइगर 3 एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान खान सुपरस्टार हैं। यह सब बकवास हैं। ''मैं बस खुश हूं सुबह उठो, कॉफी लो और अपना दिन शुरू करो। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।" 

सलमान खान को कैसे मिली टाइगर फ्रेंचाइजी

वहीं जब सलमान खान से यह सवाल पूछा गया कि उन्हें 'टाइगर' की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' कैसे मिली तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ''मैंने अपने फार्म पर कहानी सुनी और दोपहर के करीब 2.30 बज रहे थे। मैंने सारांश और फिर पूरी स्क्रिप्ट सुनी और मुझे लगा कि यह अच्छी है। मुझे पहले बार यश राज फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिला था''

दिवाली पर रिलीज हुई थी सलमान खान और कैटरीना की स्टारर फिल्म 

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। इस फिल्म में सलमान 'टाइगर' और कैटरीना 'जोया' का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इवेंट में शामिल हो रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म ने पिछले 10 दिनों में दुनिया भर में करीब 400.5 करोड़ रूपए की कमाई की है।  

ये भी पढें-  Animal ट्रेलर लॉन्च के बाद बंगला साहिब पहुंचे रणबीर कपूर और बॉबी देओल 

Tags:    

Similar News