'पानी छलके' पर संजना चौधरी की किलर अदाओं को देख फिसला फैंस का दिल, हॉट ठुमकों ने बढ़ाई गर्मी

जब हरियाणवी डांसर की बात होती है तो फिलहाल लिस्ट लंबी रहती है। लेकिन अगर टॉप डांसर्स की बात हो तो संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) का नाम जरुर है। यह हरियाणवी हसीना अपने डांस से तहलका मचाने में किसी से कम नहीं हैं। डांसिग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वर्क फ्रंट पर अब ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।;

Update: 2022-06-30 10:55 GMT

जब हरियाणवी डांसर की बात होती है तो फिलहाल लिस्ट लंबी रहती है। लेकिन अगर टॉप डांसर्स की बात हो तो संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) का नाम जरुर है। यह हरियाणवी हसीना अपने डांस से तहलका मचाने में किसी से कम नहीं हैं। डांसिग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वर्क फ्रंट पर अब ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। वहीं आए दिन नए हरियाणवी डांसर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं। ऐसी ही एक डांसर हैं हरियाणा की हसीना संजना चौधरी।

Full View

जिस तरह सपना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में पब्लिक इवेंट्स से की थी, उसी तरह संजना भी काफी स्टेज शो कर रही हैं। वहीं यह हसीना जिस तरह से हरियाणा के लोगों के दिलों में अपना घर कर रही हैं उससे यही लग रहा है कि जल्द ही संजना जल्द ही आसमान की ऊंचाइयों को छूती नजर आएंगी। संजना चौधरी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।

वहीं वायरल हो रहे एक वीडियो में संजना सपना चौधरी के हिट गाने 'पानी छलके' (Pani Chalke) पर थिरकती नजर आ रही हैं। फैन्स डांसर के झटके की तारीफ करते नजर आ रहे है और स्टेज को एन्जॉय कर रही भीड़ मदहोश नजर आ रही हैं। वीडियो में संजना अपने कातिलाना डांस से जनता के दिलों की घंटी बजा रही हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपना चेहरा पोंछना पड़ रहा है। इस वीडियो में सपना रेड सलवार सूट में नजर आ रही हैं और मनमस्त होकर डांस कर रही हैं। इस हरियाणवी बाला के कातिल एक्सप्रेशन को देख लोग दिल हारने को तैयार हैं।

Tags:    

Similar News