Sanju Box Office Collection Day 13: 300 करोड़ के क्लब की ओर रणबीर की ''संजू'', जानें कुल कमाई

29 जून को रिलीज हुई फिल्म ''संजू'' का जादू लोगों पर अब भी बरकरार है। ''संजू'' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।;

Update: 2018-07-12 10:55 GMT

29 जून को रिलीज हुई फिल्म 'संजू' का जादू लोगों पर अब भी बरकरार है। 'संजू' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

यदि हम फिल्म की 13वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6 करोड़ के करीब का बिजनेस किया। फिल्म का 12 वां दिन भी बेहद खास रहा। अपने 12 वें दिन संजू ने 7.50 करोड़ कमाए।

Sanju Box Office Collection Report 

Sanju Box Office Collection Day 1 - शुक्रवार (29 जून): 34.75 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 2 - शनिवार (30 जून): 38.6 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 3 - रविवार (1 जुलाई): 46.71 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 4 - सोमवार (2 जुलाई): 25.35 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 5 - मंगलवार (3 जुलाई): 22.1 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 6 - बुधवार (4 जुलाई): 18.9 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 7 - गुरुवार (5 जुलाई): 16.1 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 8 - शुक्रवार (6 जुलाई): 12.90 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 9 - शनिवार (7 जुलाई): 22.02 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 10 - रविवार (8 जुलाई): 28.05 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 11 - सोमवार (9 जुलाई): 9 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 12 - मंगलवार (10 जुलाई): 7.50 करोड़ रुपये

Sanju Box Office Collection Day 13 बुधवार (11 जुलाई): लगभग 6 करोड़ रूपये

इसी लिहाज से फिल्म ने अभी तक कुल 285 करोड़ के करीब का बिजनेस कर लिया है। जो कमाई के लिहाज से अब तक का बड़ा आंकड़ा है। फिल्म संजू 29 जून को रिलीज हुई थी। संजू में में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

'संजू' में संजय दत्त के जीवन को करीबी से दिखाया गया है। संजू में परेश रावल, सुनील दत्त और मनीषा कोईराला, नरगिस दत्त भूमिका में हैं। फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News