Sapna Choudhary ke Gane: रसगुल्ला खवा दे मेरे यार पर सपना का वीडियो डांस हुआ वायरल, लोगों ने भी लगाये ठुमके

इस गाने पर सपना चौधरी के फैंस ने भी बढ़ाया उनका हौंसला, डांस देखने पहुंचे लोगों ने भी लगाये ठुमके;

Update: 2020-04-26 04:09 GMT

हरियाणवीं डांसर (Haryanvi Dancer) का नाम लेते ही लोगों की जुबान पर सबसे पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम आता है। इसकी वजह सपना स्ट्रगल और एक स्टेज डांसर से सफर शुरू कर बिग बॉस तक पहुंचने के साथ ही अब सेलेब्रिटी बनना है। सपना अब स्टेज शो ही नहीं बल्कि (Bollywood Films) बॉलीवुड फिल्मों में भी काम चुकी हैं। इतना ही नहीं वह अपनी एलबम भी खुद ही लॉन्च करती है। साथ ही सपना के फैंस की वीडियो इतनी तेजी से बढ़ गई है कि कुछ ही घंटों में उनके वीडियो को लाखों लोग देख लेते है। इसी कडी में इन दिनों सपना के फैंस (Rasgulla Khawade Mere Yaar) 'रसगुल्ला खवा दे मेरे यार' हरियाणवीं गाने पर उनका डांस वीडियो जमकर पसंद कर रहे हैं। उनका वीडियो भी दबाकर शेयर किया जा रहा है।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो वैसे तो सोशल मीडिया पर आते ही हिट हो जाते हैं, लेकिन उनके पुराने वीडियो को क्रेज भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन के बीच उनके कई पुराने वीडियो वायरल हुए है। इन्हीं में अब 'रसगुल्ला खवा दे मेरे यार' ( Rasgulla Khawade Mere Yaar) हरियाणवीं गाना के वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपना ने जमकर डांस किया है। इस वीडियो को लोग एक बार नहीं बार-बार देख रहे हैं। सपना ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग उनके दीवाने हो गये। इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि (Sapna Chaudhary Dance Video) सपना चौधरी का डांस देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमडी थी। इसमें उनके फैंस लिस्ट में युवा से लेकर बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे। वहीं, सपना का डांस उनके फैंस को ऐसा मन गया कि उनके साथ-साथ भीड़ में मौजूद लोग भी डांस करने लगे।

Full View

अब तक वीडियो को मिल चुके हैं 5 मिलियन व्यूज

सपना चौधरी के इस हॉट डांस (Hot Dance) का वीडियो तेजी से वायरल हो चला है। उनके बिग बॉस में जाने से पहले का यह वीडियो अब वायरल हुआ है। यह वीडियो करीब दो साल पुराना है। इस पर सपना चौधरी के फैंस की संख्या बढने के साथ ही व्यूज बढ रहे हैं। सपना चौधरी के इस पुराने डांस वीडियो को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  

Tags:    

Similar News