Sapna Choudhary Ke Gane: सपना ने इस गाने में लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का हर गाना और उनका हर परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त होता है। यही वजह है कि उनके आने वाले नए गानों के साथ-साथ पुराने गानों के भी वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक शानदार डांस परफॉर्मेंस का पुराना वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें वह 'तेरा मेरा मेल मिले' गाने पर ठुमके लगा रही हैं।;

Update: 2021-09-23 14:31 GMT

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर गाना और उनका हर परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त होता है। यही वजह है कि उनके आने वाले नए गानों के साथ साथ पुराने गानों के भी वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक शानदार डांस परफॉर्मेंस का पुराना वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में हरियाणवी डांसर सपना 'तेरा मेरा मेल मिले' (Tera Mera Mel Mile) गानें पर स्टेज परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं।

सपना की इस स्टेज परफॉर्मेंस में आप लोगों की तगड़ी भीड़ को देख सकते हैं। इस परफॉर्मेंस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल से पिछले साल 9 नवंबर 2020 को शेयर किया गया है। सपना के इस डांस वीडियो को 2,539,825 बार देखा जा चुका है। स्टेज शो के दौरान डार्क ब्लू कलर के सूट में सपना काफी प्यारी लग रही हैं। इस गानें में एक्ट्रेस ने जोरदार ठुमके लगाए हैं। यहां देखिए सपना का जोरदार परफॉर्मेंस.....

Full View

सपना इस परफॉर्मेंस के दाैरान 'तेरा मेरा मेल' के अलावा और भी कई गानों पर गजब के डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो इन दिनों सपना काफी एक्टिव हो गयी हैं। हाल फिलहाल में एक्ट्रेस के एक के बाद एक 'बाबा जी' (Baba Ji), 'गुलाम' (Gulaam) और 'सासु थारो छोरो' (Sassu Tharo Choro) जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं। इन सभी गानों को सपना के चाहने वालों ने खूब पसंद किया है और इन सॉन्ग वीडियोज़ को लाखों बार देखा जा चुका है। 

Tags:    

Similar News