Sapna Choudhary Ke Gane: चांदी की पायल पहन हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदरा ठुमके, इंटरनेट पर वायरल है सपना का ये गाना

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनके पुराने गाने भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना का 'पायल चांदी की' (Payal Chandi Ki) गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।;

Update: 2021-12-22 12:51 GMT

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हरियाणा से अपने डांसिंग करियर की शुरुआत करने वाली सपना (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) का नाम आज देशभर में जाना जाता है। पूरे देश के लोग सपना के गानों के दीवाने हैं, उनके नए तो नए पुराने गानों को भी फैंस खूब पसंद करते हैं। इसी कारण उनके पुराने गाने भी इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।

इन दिनों सपना का 'पायल चांदी की' (Payal Chandi Ki) गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को सपना के फैंस ने खूब पसंद किया था और आज भी दर्शक उनके इस गाने को देख रहे हैं। 'पायल चांदी की' गाने में सपना चौधरी ने अपना जबरदस्त डांस दिखाया है। इस वीडियो में आपको जबरदस्त ठुमके देखने को मिलेंगे। इस वीडियो में सपना देसी लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी घाघरा पर पूरे हरियाणवी परिवेश में सजी धजी नजर आ रही हैं।

Full View

सपना चौधरी का ये गाना इस साल के मार्च में 'रांझा म्यूजिक' (Ranjha Music) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। इस गाने को गाया रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने है और इसके लिरिक्स मुकेश जाजी (Mukesh Jaji) ने लिखे हैं। 'पायल चांदी की' गाने में सपना चौधरी के साथ अमन जाजी (Aman Jaji) नजर आ रहे हैं और इसका म्यूजिक भी अमन ने ही दिया है।

Tags:    

Similar News