Sapna Choudhary Ke Gane: डांसिंग क्वीन के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज हो रहा है सपना का नया गाना

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लोकप्रियता बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनके गानों पर लाखों व्यूज मिलते हैं और एक्ट्रेस के हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर होती है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर देसी क्वीन लगातार छायी रहती हैं। इस बीच सपना ने मंगलवार को अपनी एक आगामी गाने का पोस्टर जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।;

Update: 2022-02-01 11:29 GMT

लोकप्रिय हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लोकप्रियता बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनके डांस और लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए लाखों फैन्स दूर-दूर से आते हैं। उनके गानों पर लाखों व्यूज मिलते हैं और एक्ट्रेस के हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर होती है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर देसी क्वीन लगातार छायी रहती हैं। इस बीच सपना ने मंगलवार को अपनी एक आगामी गाने का पोस्टर जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। सपना इस गाने के टीजर में अपने सिर पर पानी का मटका रखे हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट में सपना ने गाने के रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से वार करती नजर आ रही हैं।

सपना ने इस गाने के टीज़र को रिलीज करते हुए लिखा "देसी मिठास और धमाकेदार डांस ते भरा गीत "पानी छलके" दो घड़ी देखन आला गाना है और सिर्फ गाना नही है बल्कि एक नए सफर की शुरुवात है अपने देसी गीत यूट्यूब चैनल पर । 5 फरवरी ने रिलीज़ करांगे तब तक चैनल ने सब्सक्राइब कर लियो।" इस वीडियो में सपना पहले पीले कलर का सूट के सूट में नजर आती है जिसमें वह एकदम गांव की खूबसूरत बाला लग रही हैं। उन्होंने अपने सिर पर पानी से भरे दो मटके रखे हुए हैं।

हरियाणवी सिंगर के इस नए गाने का नाम 'पानी छलके' जो 5 फ़रवरी को रिलीज हो रहा है। इस वीडियो को फैंस लगातार लाइक कर रहे है अब तक इस वीडियो को 52 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। हर बार की तरह इस वीडियो को भी लोग जमकर पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक कि जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। हरियाणवी गानों ने सपना को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। मौजूदा समय में सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गयी है। देशभर में उनके गानों को सुना जाता है और फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस एक्ट्रेस के गानों का इन्तजार करते हैं। बिग बॉस पार्टिसिपेट करने के बाद सपना की शोहरत में काफी बढ़ोतरी हुई है और वह लगातार एक पर एक गाने रिलीज कर रही हैं। हर बार अपने फोटोज और वीडियोज से फैंस का दिल जीत लेती है।

 

Tags:    

Similar News